अपडेटेड 22 November 2025 at 14:20 IST

दिल्‍ली में बम के बाद 'बंदूक' वाली साजिश का खुलासा, पकड़ा गया इंटरनेशनल हथियार तस्‍करी गिरोह; पाकिस्‍तान-तुर्की और चीन का है कनेक्शन

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक ऐसे इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसके तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े बताए जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Delhi Police Bust International Arms Racket; Weapons Meant for Bishnoi, Bambiha
दिल्‍ली में बम के बाद 'बंदूक' वाली साजिश का खुलासा, पकड़ा गया इंटरनेशनल हथियार तस्‍करी गिरोह; पाकिस्‍तान-तुर्की और चीन का है कनेक्शन | Image: Delhi Police-X

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एक ऐसे इंटरनेशनल हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसके तार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े बताए जा रहे हैं। यह नेटवर्क पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आधुनिक हथियार भारत भेज रहा था और दिल्ली तथा उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टरों को सप्लाई करता था।

पुलिस ने इस मॉड्यूल से जुड़े चार तस्करों मनदीप, अजय, दलविंदर और रोहन को गिरफ्तार किया है। ये सभी पंजाब और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि कुछ हथियार तस्कर दिल्ली में बड़ी खेप सप्लाई करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने रोहिणी इलाके में जाल बिछाया और आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 10 हाईटेक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।

तुर्की और चीन का भी कनेक्शन
 
इन हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग तुर्की और चीन में हुई थी। पुलिस का कहना है कि बरामद हथियार अत्याधुनिक हैं, और उनकी क्वालिटी से स्पष्ट है कि यह कोई संगठित और हाई-फंडेड तस्करी नेटवर्क है। जांच के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था। हथियार पहले तुर्की और चीन से पाकिस्तान भेजे जाते थे। वहां से इन्हें ड्रोन के जरिए पंजाब सीमा में गिराया जाता था। पंजाब में गिराए गए हथियारों को स्थानीय तस्करों की मदद से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली तक पहुंचाया जाता था।

दिल्ली में यह गिरोह इन हथियारों को लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ जैसे कुख्यात गैंगों को सप्लाई करता था। पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट ने अब तक कई खेप भारत में भेजी हैं।

Advertisement

नेटवर्क की जांच जारी

क्राइम ब्रांच अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। टीम मोबाइल लोकेशन, बैंक ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया लिंक की मदद से विदेशी सप्लायर्स और उनके भारतीय सहयोगियों का पता लगा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अब तक किन गैंग्स तक हथियार पहुंचे और कितना सामान पहले ही सप्लाई किया जा चुका है।

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट 

दिल्ली में हाल ही में 10 नवंबर को हुई कार ब्लास्ट की घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। राजधानी से लेकर सीमावर्ती राज्यों तक सर्च ऑपरेशन और छापेमारी तेज कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर में भी आतंकियों के सहयोगियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी व्यापक जांच अभियान के दौरान दिल्ली पुलिस ने इस इंटरनेशनल हथियार तस्करी नेटवर्क को धर दबोचा। अब तक इसके आतंकवादी संगठनों से सीधे संबंध सामने नहीं आए हैं, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि भारत में सक्रिय कई कुख्यात गैंग इस नेटवर्क के ग्राहक थे।

इसे भी पढ़ें- Dubai Air Show: दुबई एयर शो में शहीद विंग कमांडर स्याल का कांगड़ा में होगा अंतिम संस्कार, आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर; गांव में पसरा मातम

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 14:20 IST