अपडेटेड 22 November 2025 at 10:45 IST
Dubai Air Show: दुबई एयर शो में शहीद विंग कमांडर स्याल का कांगड़ा में होगा अंतिम संस्कार, आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर; गांव में पसरा मातम
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर शहीद पायलट नमन स्याल मूल रूप से हिमाचल के कांगड़ा जिले के पटियालकर के रहने वाले थे। उनके पार्थिव शरीर को दुबई से गांव लाने की तैयारी चल रही है।
- भारत
- 3 min read

दुबई एयर शो 2025 के आखिरी दिन शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पायलट नमन स्याल शहीद हो गए। हिमाचल के कांगड़ा जिले के रहने वाले नमन के गांव में इस हादसे की खबर के बाद से ही मातम पसरा है। परिवार वालों से लेकर गांव वालों तक के आंख के आंसू रूक नहीं रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार गांव पटियालकर में किया जाएगा।
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर शहीद पायलट नमन स्याल मूल रूप से हिमाचल के कांगड़ा जिले के पटियालकर के रहने वाले थे। शुक्रवार को दुबई में एयर शो के दौरान हजारों दर्शकों के सामने जबरदस्त करतब दिखाते हुए अचानक तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो दिल को दहला देना वाला है। शहीद पायलट नमन स्याल का पार्थिव शरीर चेन्नई लाया जाएगा, जिसके बाद उसे गांव पटियालकर पहुंचाया जाएगा।
शहीद नमन स्याल के गांव में पसरा मातम
शहीद नमन स्याल के गांव में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार की तैयारी जारी है। वहीं,घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसरा है। पटियालकर गांव के पूर्व प्रधान, शश धीमान ने बताया, कल टीवी पर इस घटना की जानकारी मिली। पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। जैसे ही इसकी घटना की पुष्टी हुई पूरा गांव गहर सदमे में चला गया। इस मुश्किल खड़ी में नमन के परिवार के साथ पूरा गांव खड़ा है। उनका पार्थिव शरीर चेन्नई में आएगा। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार पटियालकर गांव में ही किया जाएगा।"
एयर शो के दौरान क्रैश हुआ विमान
इंडियन एयर फोर्स (IAF) का एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस Mk1 दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर शो के दौरान क्रैश हो गया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का बनाया हुआ सिंगल-सीट फाइटर जेट दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर क्रैश हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चंद सेकेंड में तेजस विमान अपना नियंत्रण खोते हुए आसमान से सीधे जमीन पर गिर जाता है। धरती पर गिरते ही इस विमान में आग लग जाती है और देखते ही देखते यह एक बड़े आग के गोले में बदल जाता है।
Advertisement
शहीद नमन स्याल की पत्नी भी हैं एयरफोर्स में अधिकारी
वहीं, भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और कहा है कि इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है। बता दें कि विंग कमांडर स्याल का पूरा परिवार भारतीय सेना से जुड़ा हुआ है। उनकी पत्नी अफसाना स्याल खुद भी भारतीय वायुसेना में अधिकारी हैं, जबकि उनके पिता जगन नाथ स्याल भारतीय थलसेना से रिटायर्ड सम्मानित अधिकारी रहे हैं। दंपति की पांच साल की बेटी है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 November 2025 at 10:45 IST