अपडेटेड 28 July 2024 at 10:09 IST

Delhi: श्रेया का जून में हुआ एडमिशन, नवीन 8 महीने से कर रहा था कोचिंग...मृत छात्रों की फोटो आई सामने

Delhi IAS coaching centre: ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर दिल्ली पुलिस कहती है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित किया गया है।

Follow : Google News Icon  
student shreya yadav and naveen dalvin
राजेंद्र नगर को कोचिंग सेटर में मरने वाले नवीन डालविन और श्रेया यादव की तस्वीर सामने आई। | Image: R Bharat

Delhi Old Rajendra Nagar Coaching Centre: इसे दिल्ली नगर निगम (MCD) की लापरवाही कहें या कोचिंग सेंटर का फेलियर, मगर बेसमेंट में एकाएक पानी भरने के चलते 3 छात्र बेमौत मर चुके हैं। ये आपदा तो नहीं हो सकती हैं, लेकिन आपदा कभी कभार हुआ करती है, मगर थोड़ी सी बारिश में दिल्ली का कौन-कौन लबालब भर जाना आम बात है। ऐसे में ये भी कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली अब जानलेवा हो चुकी है। यहां की व्यवस्थाएं बदहाल हैं। राजेंद्र नगर की घटना के बाद ऐसे बहुत से लोग ऐसा बोल भी रहे हैं और प्रशासन पर सवाल उठा भी रहे हैं। खैर, अभी इस घटना में जान गंवाने वाले 3 छात्रों की पहचान हो गई है।

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर दिल्ली पुलिस कहती है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 3 शव बरामद किए गए। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस इस घटना में मुकदमा दर्ज किए जाने और जांच की बात कर रही है। फिलहाल मृतक छात्रों की जो पहचान सामने आई है, उनके नाम तानिया सोनी, श्रेया यादव और नवीन डालविन हैं। तीनों ही अलग अलग जगह के रहने वाले हैं।

मृतकों की पहचान हुई

  • तानिया सोनी, पिता- विजय कुमार, (उम्र 25 साल)।
  • श्रेया यादव, पिता-राजेंद्र यादव, उम्र 25 साल।
  • नवीन डालविन, उम्र 28 साल, केरल का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक, श्रेया यादव उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी। श्रेया यादव के पिता का नाम राजेंद्र यादव हैं। श्रेया यादव ने जून/जुलाई 2024 में ही एडमिशन लिया था। इधर, नवीन डालविन के बारे में बताया जाता है कि वो करीब 8 महीने से तैयारी कर रहा था और पटेल नगर में रहता था।

भारी बारिश के बाद बेसमेंट में भरा था पानी

दिल्ली में शनिवार को जब भारी बारिश हुई तो जलभराव के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर में बने एक IAS कोचिंग सेंटर में पानी घुस आया था। तेजी से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरता चला गया। काफी समय तक कई छात्र उस बेसमेंट में फंसे रहे। फायर ऑफिसर अतुल गर्ग बताते हैं कि शाम करीब 7.15 बजे सूचना मिलने के बाद कुल 5 फायर वाहन मौके पर पहुंचे। बेसमेंट में 30 छात्र थे, जिनमें से 3 अंदर ही फंस गए। हालांकि बाकी छात्र वहां से बचकर निकल आए थे।

Advertisement

बड़ी संख्या में छात्र वहां मौजूद थे। स्थानीय लोगों की भीड़ थी। ऐसे में एहतियातन मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। छात्रों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी। पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन बताते हैं कि NDRF ने 3 शव बरामद किए। फंसे हुए कुछ छात्रों को बचा लिया गया। फिलहाल दिल्ली पुलिस कह रही है कि राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 लोगों की मौत की दुखद घटना में सच्चाई का पता लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

यह भी पढ़ें: 'बच्चों का हत्यारा कौन?' राजेंद्र नगर हादसे पर फूटा छात्रों का गुस्सा

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 09:22 IST