अपडेटेड 28 July 2024 at 07:49 IST

'बच्चों का हत्यारा कौन? MCD', राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर फूटा छात्रों का गुस्सा

Rajendra Nagar Case: दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव केचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इस घटना से छात्रों में नाराजगी है।

Follow : Google News Icon  
Rajendra Nagar IAS Coaching Centre 3 Student Death
राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे में तीन स्टूडेंट की मौत। | Image: Screen Grab

Rajendra Nagar Case: दिल्ली के राजेंद्र नगर को स्टूडेंट्स का हब माना जाता है। राजेंद्र नगर से देश के ब्यूरोक्रेट्स बनकर बाहर निकलते हैं। ऐसे में इस जगह की ऐसी स्थिति कि अगर कोई हादसा हो जाए तो लोगों का निकलना मुश्किल हो जाए।  27 जुलाई की शाम को दिल्ली के राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग सेंटर में अचानक बारिश का गंदा पानी घुस गया। इस घटना में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इस घटना से छात्रों के मन में सरकार और सिस्टम को लेकर गुस्सा भरा हुआ है। छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।

राजेंद्र नगर हादसे में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत से गुस्साए छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। हादसे में जिन स्टूडेंट्स की मौत हो गई, उनकी पहचान भी सामने आई है। एक छात्रा का नाम श्रेया है, जिसकी उम्र 25 साल थी। दूसरी छात्रा का नाम तानिया है और वो भी 25 साल की थीं। वहीं नवीन की उम्र 28 साल थी। श्रेया के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बच्ची का एडमिशन इसी साल के जून-जुलाई महीने में कराया था। 

'कोचिंग माफिया की तानाशाही नहीं चलेगी...'

स्टूडेंट्स ने बच्चों का हत्यारा कौन? MCD और कोचिंग माफिया की तानाशाही नहीं चलेगी, दिल्ली प्रशासन मुर्दाबाद...जैसे नारे लगाए। एक छात्र का कहना है कि हम कॉमन स्टूडेंट हैं, हम यूपी से आए हैं, हमारे परिजन पढ़ाने के लिए भेजते हैं। कल यहां करंट आएगा, बच्चा मर जाएगा।

UPSC के गढ़ की ऐसी हालत?

स्टूडेंट्स का कहना है कि ये UPSC का गढ़ है, यहां पर ब्यूरोक्रेट्स तैयार होते हैं। यहां पर पब्लिक अकाउंटेबिलिटी सिखाई जाती है। हमारी वजह से यहां की अर्थव्यवस्था चल रही है। हमारी कोई बात नहीं सुनना चाह रहा है।

Advertisement

छात्रों ने केजरीवाल सरकार पर दागे सवाल

एक छात्र ने कहा, "हम यहां पर अपना करियर बनाने के लिए आए हैं। हमारे मां-बाप ने अपने खून-पसीने की मेहनत यहां पर लगाई है। केजरीवाल सरकार क्या कर रही है, यहां पर पानी भर रहा है। सब ब्लैकमनी कर रहे हैं, मकानों का रेंट बढ़ा-बढ़ाकर लूट रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: 'ये हादसा नहीं हत्या...' दिल्ली IAS कोचिंग में छात्रों की मौत पर फूटा BJP का गुस्सा, किसने क्या कहा?

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 July 2024 at 07:35 IST