sb.scorecardresearch

Published 14:30 IST, October 15th 2024

Delhi: दिल्ली पुलिस ने 104 किलो पटाखे किए जब्त, 2 हुए गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 104 किलोग्राम पटाखे जब्त किए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi fire calls
Delhi: दिल्ली पुलिस ने 104 किलो पटाखे किए जब्त, 2 हुए गिरफ्तार | Image: Unsplash/Representative

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 104 किलोग्राम पटाखे जब्त किए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को, बाहरी दिल्ली के सुल्तान पुरी इलाके में एक व्यक्ति द्वारा खाद्य पदार्थों में पटाखे छिपाकर ले जाए जाने की सूचना मिली थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि…

सूचना के आधार पर टीम ने एक मोटरसाइकिल को रोका और चालक मोहम्मद आकिब (24) को पकड़ लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल पर रखे एक सफेद, प्लास्टिक के बैग की जांच की और खाद्य पदार्थों में छिपा कर रखे गए 10 किलो पटाखे बरामद किए।

अधिकारी ने बताया कि आकिब ने खुलासा किया कि उसने तालिब यूसुफ (46) के गोदाम से पटाखे खरीदे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने यूसुफ को उसके गोदाम से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 93 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए गए।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान टीम से बाहर हुए दामाद शाहीन तो ससुर शाहिद अफरीदी हुए खुश

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:30 IST, October 15th 2024