अपडेटेड 19 February 2025 at 12:41 IST

Delhi New CM: प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता नहीं, मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ से ठीक पहले उछले नए नाम... विधायक दल की बैठक पर नजर

देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज शाम खत्म हो जाएगा। शपथ से महज कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री पद के लिए कई नए नाम सामने आए हैं।

Follow : Google News Icon  
Delhi CM Suspense
Delhi CM Suspense | Image: Republic

Delhi New CM: देश की राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहा सस्पेंस आज शाम खत्म हो जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद देर शाम तक सीएम के नाम का खुलासा हो सकता है। इस बीच शपथ से महज कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री पद के लिए कई नए नाम सामने आए हैं जो चौंका देने वाले हैं।

शपथ ग्रहण से पहले यानि आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है। पार्टी नेताओं के अनुसार शाम करीब 7 बजे भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू होगी। इसी बैठक में पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे जो मुख्यमंत्री बनेगा। भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में यह बैठक होगी। फिलहाल पर्यवेक्षकों के नामों का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

शपथ से ठीक पहले चर्चा में ये नाम

इस बीच मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेने से ठीक पहले जो नाम सामने आ रहे हैं उनमें एक चौंकाने वाला नाम अजय महावर का है। घोंडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गौरव शर्मा को मात देकर अजय महावर ने शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले भी अजय महावर इसी सीट से जीत चुके हैं। अब खबरों की मानें तो गोंडा से भाजपा के उभरते नेता अजय महावर को बीजेपी सीएम पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

बताते चलें कि 53 साल के अजय महावर संघ के करीबी बताए जाते हैं। इसके अलावा वह पूर्वांचली वैश्य समाज से आते हैं। बीते पांच साल उन्होंने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी का चीफ व्हीप पद संभाला है।

Advertisement

दिल्ली सीएम की रेस में ये नेता शामिल

इसके अलावा नए मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा अब तक होती रही है उनमें प्रवेश वर्मा का नाम टॉप पर है। उन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है। वहीं बीजेपी की दिल्ली ईकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे अन्य नेता भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शुमार बताए जा रहे हैं।

छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं ये नेता

वहीं पार्टी नेताओं का ऐसा भी मानना है कि सीएम पद के लिए जिन नामों की सार्वजनिक चर्चा हो रही है उनके अलावा कुछ ऐसे भी नेता हैं जो इस दौड़ में छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं। इस लिहाज से बवाना (SC) सीट से विधायक रवींद्र इंद्राज सिंह और भाजपा के लिए पहली बार मादीपुर (SC) सीट जीतने वाले कैलाश गंगवाल को देखा जा रहा है।

Advertisement

विधायक दल की बैठक पर टिकी नजरें

बता दें कि पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि जिस तरह से भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री चुनकर सभी को चौंकाया था, बिल्कुल उसी तरह दिल्ली में नए सीएम के नाम को लेकर सभी को चौंका सकती है। खैर, फिलहाल हर किसी की नजरें विधायक दल की बैठक पर टिकी हुई हैं। बैठक के बाद सीएम के नाम पर से पर्दा उठ जाएगा।  

यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, दिल्ली के नए CM का होगा ऐलान; पढ़ें हर अपडेट
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 12:30 IST