अपडेटेड 21 November 2025 at 09:59 IST
भयंकर सर्दी के अलर्ट के बीच गैस चेंबर बना दिल्ली-NCR, कई इलाकों में AQI पहुंचा 600 के पार; यूपी को लेकर IMD ने दिया बड़ा अपडेट
राजधानी दिल्ली और NCR के कई इलाकों में प्रदूषण से हालात बेहद खराब हो गए हैं। कई इलाकों में AQI पहुंचा 600 के पार तक पहुंच गया है। इस बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है।
- भारत
- 4 min read

राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। प्रदूषण के स्तर में मामूली गिरावट भी नहीं आ रही है। खुली हवा में सांस लेना दूभर हो गया है। इस बीच ठंड में भी लगातार इजाफा हो रहा है। अब मौसम विभाग ने कोहरे और सर्दी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में शनिवार सुबह एक बार फिर जहरीली हवा ने दम घोंटना शुरू कर दिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 600 के पार पहुंच गया, जिससे पूरी दिल्ली-एनसीआर ‘गंभीर प्लस’ कैटेगरी में चली गई है।
गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI
शनिवार सुबह अक्षरधाम के आस-पास के इलाके की वीडियो, जब शहर में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई थी। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आस-पास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 416 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आस-पास के इलाके में भी ऐसे ही हालात हैं। यहां AQI 331 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।
नोएडा में भी हालत बदतर
नोएडा के भी हालात ऐसे ही हैं। सुबह नोएडा सेक्टर 115 से जहरीले स्मॉग की एक परत शहर को ढकते हुए देखने को मिली। CPCB के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 430 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। ग्रैप के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है तो प्रदूषण से बचाव के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
Advertisement
जानें शहर का ताजा AQI
- वजीरपुर: AQI 691 (सबसे प्रदूषित)
- आनंद विहार: AQI 620
- जहांगीरपुरी: AQI 583
- बहादुरगढ़: AQI 550
- लोनी, रोहिणी, नोएडा सेक्टर-116 समेत दर्जनों इलाके भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बने हुए हैं।
IMD ने जारी किया सर्दी को लेकर अलर्ट
इधर उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 21 से 25 नवंबर तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। यूपी के कई जिलों में सुबह-शाम कोहरे की मोटी चादर छा रही है, जिससे विजिबिलिटी को बेहद कम कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी, कुछ इलाकों में तेज हवाएं, आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 21 November 2025 at 09:59 IST