अपडेटेड 23 November 2025 at 10:18 IST

Delhi AQI: पाबंदियां बढ़ीं, वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी... प्रदूषण से देश के 'दिल' का हाल बेहाल, आज भी AQI 400 पार

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। हवा लगातार 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है। कई इलाकों का AQI 450 के करीब पहुंचा हुआ है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पाबंदियां भी बढ़ा दी गई है। साथ ही वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई

Follow : Google News Icon  
Pollution
Pollution | Image: Freepik

Delhi Pollution: देश की राजधानी में जहरीली हवा का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली समेत पूरे NCR में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है, जिसमें लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। दिन पर दिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पाबंदियां लगातार बढ़ाई जा रही हैं, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा। रविवार (23 नवंबर) सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 381 रहा, जो 'बेहद खराब' कैटगिरी में आता है। 

दिल्ली के कई इलाकों में घने कोहरे की परत छाई हुई है। इस दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो गई। दिल्ली ही नहीं एनसीआर के दूसरे इलाके यानी नोएडा, गाजियाबाद का भी हाल ऐसा ही है।

कहां कितना है AQI?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 7 बजे बवाना में AQI 435 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। इसके अलावा अक्षरधाम, आनंद विहार और मयूर विहार में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 429 दर्ज हुआ।

अन्य इलाकों की बात करें तो अशोक विहार में AQI 420, बुराड़ी में 402, जहांगीरपुरी में 437, मुंडका में 413, नजफगढ़ में 338, नरेला में 415, पटपड़गंज में 401, पंजाबी बाग में 412,  आरके पुरम में 396, रोहिणी में 438, सोनिया विहार में 407, विवेक विहार में 445 और वजीरपुर में 448 दर्ज हुआ। वहीं, नोएडा के सेक्टर 62 में AQI 370, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 421, लोनी में 464 दर्ज किया गया।

प्राइवेट ऑफिस के लिए वर्क फ्रॉम होम की सलाह

प्रदूषण के चलते गंभीर बनी स्थिति के चलते पाबंदियों लगातार बढ़ाई जा रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के तहत दिल्ली में प्राइवेट ऑफिस के लिए नई एडवाइजरी जारी हुई है। प्राइवेट कंपनियां के कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ आन-साइट काम करेंगे और बाकी कर्मचारी वर्क-फ्राम-होम करने को कहा गया है।

Advertisement

प्रदूषण से बिगड़े हालातों को देखते हुए दिल्‍ली के साथ नोएडा, गुरुग्राम में ग्रैप की पाबंदियों को और सख्‍त कर दिया गया है। CAQM ने GRAP IV के तहत लगने वाली कुछ पाबंदियों ग्रैप स्टेज 3 के तहत लगाने का आदेश दिया। CAQM ने कहा है कि NCR राज्य सरकारें/GNCTD सरकारी, म्युनिसिपल और प्राइवेट ऑफिस को 50% कर्मचारियों के साथ काम करने और बाकी को घर से काम करने की इजाजत देने पर फैसला लें। इसके अलावा केंद्र सरकार के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम पर फैसला लेने को कहा है।

नोएडा-गाजियाबाद में डीजल ऑटो बैन

इसके अलावा बढ़ते वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत पूरे एनसीआर-यूपी में डीजल ऑटो रिक्शा के संचालन पर चरणबद्ध तरीके से रोक लगाई है। सरकार का मानना है कि सड़क की धूल और डीजल गाड़ियों का धुआं प्रदूषण का सबसे बड़ी वजह है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: शीशे टूटे, गोलियां घुसीं... किसान यूनियन के नेता के पोते पर ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रेटर नोएडा में दबंगों की गुंडागर्दी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 23 November 2025 at 10:18 IST