अपडेटेड 16 December 2025 at 23:13 IST

Delhi-NCR Pollution: तेज हवा चली तो प्रदूषण से मिली मामूली राहत, अब 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI, अगले 2 दिन ऐसा रहेगा हाल...

Delhi-NCR Pollution: दिल्ली में तेज हवाओं ने प्रदूषण से थोड़ी राहत दिलाई है। अब AQI 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गया है। सोमवार के मुकाबले आज, 16 दिसंबर को AQI में 73 अंकों का सुधार आया है। अभी दिल्ली की हवा पूरी तरह साफ होने के आसार नहीं है।

Follow : Google News Icon  
delhi pollution
दिल्ली प्रदूषण | Image: Freepik, ANI

Delhi-NCR Pollution: कोहरे और प्रदूषण की डबल मार झेल रही देश की राजधानी दिल्ली का हाल इस वक्त बेहाल है। दिल्ली की हवा में लोगों का दम घुट रहा है। बीते कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 400 के पार बना हुआ है। मंगलवार, 16 दिसंबर को तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, दिल्ली की हवा अभी पूरी तरह साफ होने के आसार कम हैं। इस बीच, दिल्ली के घने कोहरे ने हवाई सफर भी बिगाड़ दिया है। इसके चलते आज भी कई फ्लाइट्स कैंसिल हुई।

सोमवार, 15 दिसंबर को दिल्ली में AQI 427 दर्ज हुआ था, जो गंभीर श्रेणी में आता है। आज तेज हवाओं की वजह से इसमें थोड़ी कमी आई है और AQI 354 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सोमवार की तुलना में मंगलवार को 24 घंटे में AQI में 73 अंकों का सुधार आया है।

तेज हवा से मिली थोड़ी राहत

दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को कई जगहों पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेजी हवाएं चलीं, जिससे प्रदूषण में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में औसत AQI 'गंभीर' से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया। CPCB के अनुसार दिल्ली-NCR की हवा में मंगलवार दोपहर में 3 बजे PM10 का औसत स्तर 276 और PM2.5 का औसत स्तर 167 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा, जो सामान्य से दोगुना से भी अधिक है।

अगले दो दिन कैसा रहेगा राजधानी का हाल?

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुमान के अनुसार अगले 2 दिनों के बीच हवा की रफ्तार में थोड़ी बढ़ेगी। दिन के समय हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे से तेज रहेगी। दोपहर में खिली धूप निकलेगी। इससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ा हल्का सुधार हो सकता है। बावजूद इसके वायु गुणवत्ता का स्तर ''बहुत खराब'' श्रेणी में ही बना रहेगा।

Advertisement

कोहरे की वजह से 131 फ्लाइट्स कैंसिल

दिल्ली में घने कोहरे की वजह से हवाई सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी एयरलाइंस की उड़ानों पर इसका असर पड़ा और अलग-अलग एयरलाइन कंपनियों की कुल 131 फ्लाइट्स कैंसिल की गई। दिल्ली एयरपोर्ट लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘खराब विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से अभी तक 52 डिपार्चर और 79 अराइवल फ्लाइट्स समेत कुल 131 फ्लाइट्स को रद्द किया जा चुका है।’’

बिना PUC के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि 18 दिसंबर, गुरुवार से दिल्ली में वैध प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाण पत्र के बिना वाहनों को पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियम की निगरानी कैमरों के जरिए होगी, जिससे कोई इसका उल्लंघन न कर सके। वहीं, उल्लंघन होने पर संबंधित वाहन मालिकों और पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बढ़ते प्रदूषण पर रेखा सरकार के मंत्री सिरसा ने मांगी माफी, ठीकरा AAP पर फोड़ा; कहा- यह असंभव है कि 9-10 महीन में AQI…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 23:13 IST