अपडेटेड 16 December 2025 at 19:07 IST
Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण पर रेखा सरकार के मंत्री सिरसा ने मांगी माफी, ठीकरा AAP पर फोड़ा; कहा- यह असंभव है कि 9-10 महीन में AQI...
Delhi News : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के लिए 9-10 महीनों में AQI कम करना असंभव है। उन्होंने पूर्व की AAP सरकार पर प्रदूषण की 'बीमारी' देने का आरोप लगाया।
- भारत
- 2 min read

Manjinder Singh Sirsa Apology : दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को शाम 4 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 354 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI 378 था। सोमवार को यह 427 तक पहुंच गया था, जो 'गंभीर' स्तर को दिखाता है। घने स्मॉग के कारण लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली-NCR बिगड़ती वायु गुणवत्ता से जूझ रहा है। इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में जहरीली हवा के लिए माफी मांगी और कहा कि “किसी भी निर्वाचित सरकार के लिए मात्र 9-10 महीनों में AQI को कम करना असंभव है। मैं दिल्ली में प्रदूषण के लिए माफी मांगता हूं। हम AAP सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और रोज AQI कम कर रहे हैं। यह प्रदूषण की बीमारी हमें आम आदमी पार्टी ने दी है, हम इसे ठीक करने में लगे हैं।"
पूर्व की AAP सरकार को ठहराया जिम्मेदार
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री सिरसा ने दिल्ली के प्रदूषण के लिए पूर्व की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वर्तमान BJP सरकार इसे ठीक करने के लिए काम कर रही है। CPCB के आंकड़ों के अनुसार, इस साल कई महीनों में AQI पिछले साल से बेहतर रहा, लेकिन सर्दियों में यह फिर बढ़ गया।
GRAP स्टेज-4 लागू
कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-4 के सभी उपाय लागू कर दिए हैं। सोमवार को वाहनों से उत्सर्जन पर विशेषज्ञ समिति की पहली बैठक हुई, जिसमें ठोस सिफारिशें आने की उम्मीद है। दिल्ली में वायु प्रदूषण एक पुरानी समस्या है, जिसमें वाहन उत्सर्जन, निर्माण धूल, पराली जलाना और औद्योगिक प्रदूषण मुख्य कारण हैं। सरकार लगातार धूल नियंत्रण, एंटी-स्मॉग गन और PUC चेक जैसे कदम उठा रही है। नागरिकों से भी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग और नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 19:03 IST