अपडेटेड 19 October 2025 at 14:14 IST
Delhi Double Murder: दिल्ली में लव ट्रायंगल का खूनी खेल! पत्नी और प्रेमी की हत्या; पति ने खुद को बचाया... जानें पूरा मामला
दिल्ली के नबी करीम इलाके में लव ट्राएंगल में डबल मर्डर की घटना सामने आई है। एक महिला और उसके प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि महिला का पति घायल हो गया।
- भारत
- 2 min read

Show Quick Read
Double Murder: दिल्ली के नबी करीम इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लव ट्राएंगल में 2 लोगों की जान चली गई। महिला और उसके प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि महिला का पति घायल हो गया। घटना शनिवार को नबी करीम के कुतुब रोड की है। जब महिला और उसका पति अपनी मां से मिलने आए थे।
क्या था पूरा मामला ?
आकाश और उसकी पत्नी शालिनी अपनी मां से मिलने शनिवार को नबी करीम के कुतुब रोड आए थे। इसी दौरान यहां शालिनी का प्रेमी आशु पहुंच गया और कथित तौर पर आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, आकाश खुद को हमले से बचाने में कामयाब रहा। इसके बाद आशु ने शालिनी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। जब आकाश ने शालिनी को बचाने की कोशिश की, तो आशु ने आकाश पर भी हमला कर दिया।
शालिनी की मां ने किए चौंकाने वाली खुलासे..
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में शालिनी की मां शीला ने बताया कि आकाश और शालिनी विवाहित थे और उनके दो बच्चे थे। शालिनी का आशु के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और जब आकाश के साथ उसके संबंध ठीक नहीं थे, तब वह दिल्ली से बाहर आशु के साथ लिव-इन में रहती थी। हालांकि, कुछ समय पहले शालिनी और आकाश के बीच सुलह हो गई थी और शालिनी ने आशु को छोड़ दिया था। आशु इस बात से नाराज था और शालिनी को साथ रखना चाहता था।
मृतकों की पहचान आशु उर्फ शैलेंद्र (उम्र 34, अमरपुरी, नबी करीम, दिल्ली) शालिनी (उम्र 22, पत्नी आकाश, निवासी बगीचा प्रताप नगर, दिल्ली) के रूप में हुई है। वहीं पति आकाश (उम्र 23, प्रताप नगर, दिल्ली) घायल है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने धारा 103(1)/109(1)बीएनएस के तहत FIR दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 14:14 IST