अपडेटेड 6 May 2025 at 23:57 IST

Delhi Mock Drill: ब्लैकआउट मॉकड्रिल को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट, सभी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी

दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी स्कूलों को नागरिक सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता और तैयारी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Schools Advisory
स्कूलों को मॉकड्रिल की एडवाइजरी | Image: Republic

Delhi Schools Advisory: दिल्ली सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के तहत राजधानी के सभी स्कूलों को नागरिक सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता और तैयारी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्क और सुरक्षित रहने की जानकारी देना है। 

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल गहराता जा रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक ओर जहां केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत दिल्ली में बड़े पैमाने पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं दूसरी ओर मॉकड्रिल से पहले दिल्ली सरकार ने स्कूलों के एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी में स्कूलों को मॉकड्रिल करने को कहा  

इस एडवाइजरी में मॉकड्रिल के तहत स्कूलों में भी नागरिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी गई है। यह एडवाइजरी दिल्ली के गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। स्कूलों में अब मॉकड्रिल, सुरक्षा सत्र और बचाव के अभ्यास कराए जाएंगे ताकि छात्र, शिक्षक और स्टाफ किसी भी संकट के समय सही प्रतिक्रिया दे सकें। 

दिल्ली की सुरक्षा का लिया गया जायजा

दूसरी ओर केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार मॉकड्रिल से पहले दिल्ली के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस और गोल मार्केट में खास विशेष गश्ती दलों की तैनाती कर दी गई है। इन इलाकों में दिन-रात सतर्कता के साथ निगरानी की जा रही है। 6 मई की सुबह पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने कनॉट प्लेस में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
 

Advertisement
Mock Drill in Delhi: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट, स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी

किरण बेदी ने मॉकड्रिल को लेकर दी टिप्स

वहीं, मॉकड्रिल को पूर्व IPS अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने इसे सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारी सेनाएं आसमान, जमीन और समंदर पर देश की रक्षा कर रही हैं, वैसे ही आम नागरिकों को भी आपदा के समय एक-दूसरे की मदद के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने इसे देशभक्ति की रिहर्सल बताते हुए कहा कि जब सायरन बजे, तो हमें पता होना चाहिए कि क्या करना है।

किरण बेदी ने स्पष्ट रूप से कहा- ‘ये बिल्कुल ठीक किया गया है, यह मॉकड्रिल दरअसल हमारी तैयारी है, अगर अचानक आपदा आए तो हम घबराएं नहीं बल्कि ठंडे दिमाग से काम लें। देश की सेवा सिर्फ सीमाओं पर ही नहीं होती, हम घरों के भीतर रहकर भी इसे निभा सकते हैं।’ 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Summer: गर्मी में खराब हो जाता है खाना? ऐसे करें बचाव

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 23:57 IST