अपडेटेड 19 October 2025 at 08:37 IST

Delhi Metro Timing: दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कों पर महाजाम... मेट्रो के समय में हुआ बदलाव, जानें पूरा शेड्यूल

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार पिंक लाइन से लेकर मैजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो की सेवाओं के समय में बदलाव की जानकारी दी है। सफर से पहले पढ़ लीजिए ये जानकारी।

Follow : Google News Icon  
delhi metro train timings revised for diwali
delhi metro train timings revised for diwali | Image: ANI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Delhi Metro Diwali Timing: इस समय दिल्ली से लेकर दिल्ली-एनसीआर का इलाका पूरा दिवाली के माहौल में डूबा हुआ है। दिवाली के इस मौके पर दिल्ली एनसीआर का ट्रैफिक सभी को परेशान करता है। दिल्ली के सड़कों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने समय में बदलवा किया है, जिससे यात्रियों को दिवाली के खास मौके पर यात्रा करने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
दिवाली की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने पिंक लाइन से लेकर मैजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो की सेवाओं के टाइमिंग के बारे में जानकारी दी है। डीएमआरसी के अनुसार, 19 और 20 अक्टूबर 2025 को मेट्रो के समय में बदलाव पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन में किया गया है। आइए जान लेते हैं कि दिवाली पर मेट्रो कितने बजे से और कितने बजे तक चलने वाली है।

19 अक्टूबर को मेट्रो सेवा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी के अनुसार 19 अक्टूबर के समय में बदलाव किया गया है। डीएमआरसी के अनुसार 19 अक्टूबर को पिंक, मजेंटा और ग्रे लाइन पर सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगी। हालांकि, इससे पहले ये लाइन 7 बजे शुरू होती है। नए समय में बदलाव दिल्ली-एनसीआर की भीड़ को देखते हुए किया गया ताकि यात्री समय से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें।

20 अक्टूबर को मेट्रो सेवा

20 अक्टूबर को पिंक, मजेंटा और ग्रे लाइन मेट्रो सेवा की शुरुआत भी सुबह 6 बजे शुरू होगी। हालांकि, डीएमआरसी के अनुसार 20 अक्टूबर को आखिरी मेट्रो ट्रेन सेवा (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन) सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी। डीएमआरसी के अनुसार दिवाली के दिन बाकि अन्य लाइनों सेवाएँ नियमित समय के अनुसार ही चलेंगी।

दिवाली कब है?

देश भर में दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की दोपहर से शुरू हो जाएगी। इस साल लक्ष्मी पूजा मुहूर्त शाम 5 बजकर 51 मिनट से 8 बजकर 30 मिनट तक है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पर घर में दिखे ये 5 संकेत तो समझिए मां लक्ष्मी के पड़े हैं पैर... खूब होगी बरकत, धन से भर जाएगा घर

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 07:23 IST