अपडेटेड 25 August 2025 at 07:54 IST

Delhi Metro Fare: दिल्‍ली मेट्रों में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर, बढ़ गया किराया; जानिए अब किस रूट पर कितना लगेगा फेयर

दिल्‍ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। पूरे 8 साल बाद मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है।

Follow : Google News Icon  
Delhi Metro
Delhi Metro | Image: File photo

Delhi Metro Fare: दिल्‍ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। पूरे 8 साल बाद मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है और 25 अगस्‍त 2025 यानी कि आज से ये लागू हो गई है। DMRC ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि सोमवार से नई दरें लागू हो गई हैं। नए नियमों के तहत किराए में एक रुपये से चार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी अधिकतम पांच रुपये तक होगी।

आपको बता दें कि किराए में बदलाव के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया अब 11 रुपये है, जबकि अधिकतम 64 रुपये निर्धारित किया गया है। DMRC का कहना है कि यह संशोधन दूरी के आधार पर तय किया गया है और इसे "मिनिमल इन्क्रीज" यानी मामूली बढ़ोतरी के रूप में लागू किया गया है। नई फेयर स्लैब्स अब सभी रूट्स पर लागू हो गए हैं और यात्री इन्हीं दरों पर यात्रा करेंगे।

इन्‍हें मिलती रहेगी छूट

किराए में बढ़ोतरी के बाद भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

साल 2017 में बढ़ा था किराया

Advertisement

इससे पहले डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति (FFC) की सिफारिशों के आधार पर 2017 में आखिरी बार अपने किराए में संशोधन किया था। 24 अगस्त तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये था।

इसे भी पढ़ें- तो CM रेखा गुप्‍ता की हत्या का था प्‍लान? राजेश खिमजी चाकू से करने वाला था हमला, साथी तहसीन ने दिल्‍ली पुलिस के सामने खोले बड़े राज!

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 07:54 IST