अपडेटेड 10 June 2025 at 13:41 IST
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में मंगलवार सुबह एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। आग इतनी भयंकर थी कि कई लोग आनन-फानन में बिल्डिंग से नीचे कूद गए। जानकारी के मुताबिक द्वारका सेक्टर-13 स्थित ‘सबद अपार्टमेंट’ में सुबह करीब 10 बजे एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ जीवन बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी। जिससे तीनों की मौत हो गई।
इससे पहले दमकल विभाग को सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर आग की कॉल की गई, जिसके तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अपार्टमेंट की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर धू-धू कर आग जलते देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक, द्वारका के अपार्टमेंट आग लगने के बाद अपने फ्लैट से छलांग लगाने वाले पिता और दोनों बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वो जान बचाने के लिए फ्लैट से नीचे कूदे थे और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पास इंदिरा गांधी अस्पताल में भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं और फिर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी और लापरवाही का आरोप
‘सबद अपार्टमेंट’ एमआरवी स्कूल के पास स्थित है। इस हादसे ने स्थानीय निवासियों में भारी चिंता और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। लोगों का कहना है कि जब उन्हें आग लगने की जानकारी मिली तो उन्होंने अपार्टमेंट कमेटी को सूचना दी, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई तत्परता नहीं दिखाई गई। इससे आग पर नियंत्रण पाने में देरी हुई और नुकसान बढ़ा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और अपार्टमेंट प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 12:43 IST