sb.scorecardresearch

Published 09:10 IST, September 29th 2024

BREAKING: दिल्ली में हिट एंड रन, ऑन ड्यूटी कॉन्‍सटेबल को रौंदती निकल गई शराब सप्‍लायर की कार, मौत

दिल्ली के नांगलोई इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां ऑन ड्यूटी पुलिस कॉन्‍सटेबल को शराब सप्लाई करने वाले सप्‍लायर ने कार से कुचल दिया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police at Connaught Place
Delhi Police at Connaught Place | Image: ANI/File

Delhi News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां ऑन ड्यूटी पुलिस कॉन्‍सटेबल को शराब सप्लाई करने वाले सप्‍लायर ने कार से कुचल दिया। कॉन्सटेबल की मौके पर मौत हो गई। वो नांगलोई थाने में तैनात था। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है।

संदीप को जानकारी मिली थी कि अवैध रूप से शराब सप्‍लाई करने वाली एक कार आ रही है। संदीप ने कार को रोकने का इशारा किया। सप्लायर ने रूकने की बजाय कांस्टेबल को टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है, लेकिन कार से शराब बरामद नहीं हुई है। वहीं कार चालक फरार हो गया है। घटना देर रात करीब 3 बजे की है।

कार से घसीटता हुआ ले गया 10 मीटर

नाके पर तैनात कांस्टेबल संदीप को एक संदिग्ध कार नजर आई। उसने कार चालक को रूकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने स्पीड और बढ़ा दी। ऐसे में कांस्टेबल जब तक खुद के बचाव की कोशिश करता, कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद वह उसी स्पीड़ में कांस्टेबल को घसीटते हुए करीब 10 मीटर तक ले गया। इसके बाद कांस्टेबल सड़क पर गिर गया। वहीं कार चालक पूरे स्पीड में गाड़ी चलाते हुए काफी दूर तक ले गया और गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कांस्टेबल संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घटना के संबंध में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

इसे भी पढ़ें- पोर्न स्‍टार रिया की कुंडली, जिस्‍मफरोशी में हो चुकी है गिरफ्तार

Updated 13:09 IST, September 29th 2024