अपडेटेड 11 July 2025 at 16:30 IST
Ladli Yojana: क्या है दिल्ली सरकार की लाडली योजना? कैसे करें बेटियों के लिए आवेदन, कब-कब कितने मिलेंगे पैसे?
दिल्ली की लाडली योजना में आवेदन करना बेहद आसान है। इस योजना से आपकी बेटी को 1.1 लाख रुपये तक मिल सकते हैं, जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या क्या होने चाहिए।
- भारत
- 2 min read

How to apply Delhi Ladli scheme: दिल्ली सरकार की 'लाडली योजना' एक ऐसी सामाजिक पहल है जिसका उद्देश्य राजधानी में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और उनकी शिक्षा में आर्थिक मदद देना है। योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2008 को महिला एवं बाल विकास विभाग ने की थी।
दिल्ली लाडली योजना सबसे खास
इस योजना में बेटी के जन्म पर 10,000 रुपये से 11,000 रुपये तक की राशि उसके नाम पर निवेश की जाती है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा के अलग अलग चरणों जैसे पहली, छठी, नौवीं, 11वीं और 12वीं क्लास में प्रवेश पर भी 5,000 रुपये- 5,000 रुपये की बाकी सहायता दी जाती है। पूरी राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाइफ इंश्योरेंस (SBIL) में निवेश की जाती है और जब बेटी 18 साल की हो जाती है और 10वीं पास कर लेती है, तब यह राशि उसे ब्याज सहित दी जाती है।
आवेदन प्रक्रिया- ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले eDistrict Delhi पोर्टल पर जाएं।
- 'Citizen Corner' में 'New User' पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड का चयन करें, नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें।
- डिक्लेरेशन पर टिक कर 'Continue' पर क्लिक करें।
- मोबाइल और ईमेल ID सही दर्ज करें क्योंकि लॉगिन डिटेल्स वहीं मिलेंगी।
- लॉगिन के बाद फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
आवेदक महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय या सरकारी स्कूलों से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसे भरकर संबंधित जिला कार्यालय में जमा करना होगा।
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
- आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी हो।
- बेटी दिल्ली में जन्मी हो और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रही हो।
- परिवार की वार्षिक आय सीमित होनी चाहिए (आवेदन करते समय निर्धारित सीमा देखें)।
दिल्ली लाडली योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव की कोशिश है। अगर आप भी अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की योजना बना रहे हैं, तो इस योजना में आवेदन अवश्य करें। ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 16:30 IST