अपडेटेड 5 July 2025 at 09:03 IST
दिल्ली के करोल बाग में स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम लगी आग को करीब 12 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहे। हालांकि, इस हादसे में एक शख्स की जान चली गई और लाखों का माल जलकर राख हो गया। मृतक की पहचान धीरेंद्र प्रताप सिंह (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने करोल बाग थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग की सूचना शाम को मिली और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। दमकल अधिकारी एम के चट्टोपाध्याय के अनुसार आग की शुरुआत इमारत की दूसरी मंजिल से हुई, जहां कपड़े और प्लास्टिक सामग्री बड़ी मात्रा में मौजूद थी। इस वजह से आग ने तेजी से पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत के बेसमेंट में भी बड़ी मात्रा में कपड़े और अन्य ज्वलनशील सामान भरे हुए थे, जिससे आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बार-बार आग भड़क रही थी, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो गए।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं?
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि मेगा मार्ट में कपड़ों के साथ-साथ किराने का सामान भी बेचा जाता है। शोरूम में रखे ज्वलनशील सामान ने आग को और विकराल बना दिया। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है और यह देखा जा रहा है कि कहीं सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई थी।
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 09:03 IST