Published 23:42 IST, August 23rd 2024
दिल्ली: कस्तूरबा अस्पताल में मासूम की मौत, बीजेपी ने की जांच की मांग
BJP प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में आरोप लगाया कि अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद 'वेंटिलेटर' के बंद होने जाने के कारण शिशु की मौत हुई।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कस्तूरबा अस्पताल में कथित तौर पर लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत की जांच का आदेश देने का आग्रह किया।
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बयान में आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार को अस्पताल में बिजली गुल होने के बाद 'वेंटिलेटर' के बंद होने जाने के कारण शिशु की मौत हुई।
'वेंटिलेटर पर मौजूद एक बच्चे की मौत हो गई'
उन्होंने आरोप लगाया, "अस्पताल प्रशासन ने वेंटिलेटर या ऑपरेशन थियेटर के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप वेंटिलेटर पर मौजूद एक बच्चे की मौत हो गई।"
एमसीडी ने बयान जारी कर कहा, "बताया जा रहा है कि प्रसव के बाद शिशु सांस नहीं ले पा रहा था। इसलिए उसे एनआईसीयू (नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई) में वेंटिलेटर पर रखा गया था और उसके माता-पिता को उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में सूचित किया जा रहा था।"
बयान में कहा गया है कि एनआईसीयू के वेंटिलेटर का पावर बैकअप लगातार काम कर रहा था।
गंभीर संकट से गुजर रहा है कस्तूरबा गांधी अस्पताल- कपूर
उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कपूर ने कहा, "कस्तूरबा गांधी अस्पताल एशिया का सबसे बड़ा प्रसूति अस्पताल है जो कभी महिलाओं के लिए विशेष उपचार सुविधा केंद्र था, लेकिन अब गंभीर संकट से गुजर रहा है।"
उन्होंने उपराज्यपाल से अस्पताल की बिगड़ती स्थिति का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करने और प्रसूति अस्पताल में हुई मौत की जांच के आदेश देने का भी आग्रह किया।
Updated 23:42 IST, August 23rd 2024