अपडेटेड 2 August 2024 at 08:17 IST
IAS कोचिंग हादसा: मृतक छात्रों के नाम पर दिल्ली में यहां बनेगी लाइब्रेरी, मेयर ने किया ऐलान
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में IAS कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने मृतक छात्रों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है।
- भारत
- 3 min read

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में IAS कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद MCD जहां एक और लगातार एक्शन ले रही है। वहीं, अब मेयर शैली ओबेरॉय ने मृतक छात्रों के लिए एक और बड़ा ऐलान किया है। मेयर की ओर मृतक छात्रों के नाम पर लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की गई है।
राजेंद्र नगर कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने के कारण जिन तीन छात्रों की मौत हुई थी उनकी याद में दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय ने लाइब्रेरी बनाने का फैसला किया है। ये ऐलान उन्होंने अपने X पोस्ट के जरिए किया है। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि राजधानी दिल्ली में इन लाइब्रेरी की स्थापना कहां की जाएगी।
मृतक छात्रों के नाम पर लाइब्रेरी बनाने का ऐलान
शेली ओबेरॉय ने अपने X पोस्ट में लिखा, अधिकारियों को राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, पटेल नगर, बेर सराय में मृतक छात्रों के नाम पर 4 पुस्तकालय स्थापित करने का आदेश दिया गया है। जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन हम छात्रों के लिए सार्वजनिक पढ़ने की जगहों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार लाएगी नया कानून
वहीं, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कोचिंग सेंटरों को विनियमित करने के लिए नए कानून बनाने की पहल की है। इसके लिए 10 छात्रों के नाम मांगे हैं जिन्हें पूरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और नया कानून विधानसभा में पारित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए AAP नेता संजय सिंह ने बताया कि हम नाजायज फीस स्ट्रक्चर, सरप्लस हॉस्टल चार्ज, बेसमेंट में क्लास और लाइब्रेरी चलाने और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मुद्दों पर नियंत्रण करेंगे। हम छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा और न्यायपूर्ण कोचिंग सेंटर सुनिश्चित करेंगे।
Advertisement
MCD की कोचिंग सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई
दूसरी और MCD ने गुरुवार को भी कड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी, सेंट्रल और नजफगढ़ जोन में 34 कोचिंग सेंटरों में अवैध रूप से चल रहे बेसमेंट को सील कर दिया। पश्चिमी जोन में करीब 23, मध्य जोन में 8 तो नजफगढ़ जोन में 3 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट में सीलिंग की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही मध्य जोन में 14 कोचिंग सेंटरों को नोटिए गिए गए थे। इनमें से 6 सेंटर खाली कर दिए और 8 में सीलिंग की कार्रवाई की गई।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 August 2024 at 08:09 IST