Advertisement

अपडेटेड 1 July 2025 at 16:43 IST

गैंगस्टर नीरज बवाना बीमार पत्नी को देखकर अस्पताल से निकला, लेकिन उसे देखने आने वाला दो शख्श कौन? पुलिस खंगाल रही क्राइम कुंडली

दिल्ली पुलिस ने RLKC मेट्रो अस्पताल में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। ये दोनों गैंगस्टर नीरज बवाना देखने आए थे। नीरज अपनी पत्नी से मिलने के लिए 6 घंटों की कस्टडी पैरोल पर अस्पताल आया था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement

Gangster Neeraj Bawana Parole : दिल्ली हाई कोर्ट ने कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना को 1 जुलाई, 2025 को 6 घंटों की कस्टडी पैरोल दी थी, ताकि वह अपनी गंभीर रूप से बीमार पत्नी से मिल सके। नीरज की पत्नी दिल्ली में पांडव नगर के एक अस्पताल में ICU में भर्ती है। गैंगस्टर नीरज बवाना को पत्नी से मिलने के बाद पुलिस कस्टडी में वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया।

नीरज बवाना को भारी पुलिस सुरक्षा में तिहाड़ जेल से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने अपनी पत्नी से मुलाकात की और उसकी सर्जरी के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए थे कि नीरज केवल अपनी पत्नी और संबंधित डॉक्टर से ही मिल सकता है, किसी अन्य व्यक्ति से नहीं। मुलाकात के बाद, उसे पुलिस निगरानी में वापस जेल ले जाया गया।

लंबे बाल और सफेद शर्ट

नीरज को भारी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल से अस्पताल लेकर जाया गया था। उसका एक वीडियो भी सामने आया है। नीरज ने लंबे बाल रखे हुए हैं, उसने नीली जींस और सफेद शर्ट पहनी थी, लेकिन वह चलते हुए लंगड़ा रहा था। नीरज के चेहरे पर मुस्कान थी और गले में कई मालाएं पहने हुआ था।

नीरज बवाना को देखने आए 2 शख्श कौन?

दिल्ली पुलिस ने RLKC मेट्रो अस्पताल में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। ये दोनों गैंगस्टर नीरज बवाना को देखने आए थे। दिल्ली के नारायणा रोड स्थित अस्पताल और मेट्रो हार्ट इंस्टिट्यूट में दोपहर करीब 2:15 बजे इन संदिग्धों को पकड़ा गया है। अस्पताल के ओपीडी स्टाफ ने दोनों को संदिग्ध मानते हुए तुरंत स्पेशल सेल को सूचना दी। संदिग्धों की पहचान प्रवीण यादव (पुत्र श्यामवीर, उम्र 36 वर्ष, निवासी मकान नंबर 37, हैदरपुर गांव) और नितिन यादव (पुत्र रमेश चंद यादव, उम्र 32 वर्ष, निवासी मकान नंबर 39, यादव चौपाल के पास, हैदरपुर गांव) के रूप में हुई है।

दोनों के पास मौजूद मोबाइल फोन की जांच के बाद स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि वे वहां गैंगस्टर नीरज बवाना को देखने आए थे। प्रारंभिक जांच के बाद स्पेशल सेल ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अब उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।

6 घंटे की परोल, बड़ा माहौल!

नीरज बवाना की 6 घंटे की परोल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक थी। हाईकोर्ट ने उसे बीवी से मिलने के लिए परोल दी थी। नीरज की पत्नी के ब्रेन में नर्व ब्लॉकेज है। नीरज के वकील ने बताया है कि बवाना की पत्नी का ध्यान रखने वाला कोई नहीं है। इसीलिए पत्नी का ख्याल रकने और डॉक्टरों से बात करने के लिए अदालत ने नीरज बवाना को ये राहत दी है। दिल्ली पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच बवाना को तिहाड़ से हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी पत्नी एडमिट है।

नीरज की क्राइम कुंडली

नीरज दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर है और बवाना गैंग का सरगना है। दिल्ली के आस-पास के इलाकों में नीरज का गैंग एक्टिव है। लंबे समय से बवाना गैंग की विरोधी गैंग से गैंगवार चल रही है, विरोधी गैंग में लॉरेंस बिश्नोई गैंग, काला जठेड़ी, कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग शामिल हैं। बंबीहा गैंग के करीबी नीरज को दिल्ली का दाउद बुलाते हैं, उसपर 28 केस चल रहे हैं। ज्यादातर मामलों में उसे बेल मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश के जन्मदिन पर CM योगी ने दी बधाई, लेकिन BJP ने लगा दिया ऐसा पोस्टर भड़क उठेगी सपा? जानिए क्या लिखा

पब्लिश्ड 1 July 2025 at 16:31 IST