अपडेटेड 20 December 2025 at 23:53 IST

दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस रोज 5000 गाड़ियों की कर रही चेकिंग, GRAP-4 तोड़ने वाले की No Entry

दिल्ली में GRAP-4 लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस सभी बॉर्डर पर सख्ती कर रही है। रोजाना 5000 गाड़ियों की चेकिंग हो रही है। वहीं, नियम तोड़ने वालों को वापस भेजा जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Delhi toll booth traffic jam pollution control Supreme Court order
दिल्ली में GRAP-4 सख्ती से लागू | Image: ANI

Delhi GRAP 4 Traffic Arrangements : दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 पार पहुंचने के बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा फेज लागू कर दिया गया था। इसके तहत निर्माण कार्य पर रोक, पुराने डीजल-पेट्रोल वाहनों की एंट्री बैन और ट्रकों पर बैन शामिल हैं। 

GRAP-4 के नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। एडिशनल DCP ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि GRAP-4 लागू होने के बाद दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस स्टाफ तैनात कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर ट्रैफिक इंतजाम किए गए हैं।

GRAP-4 तोड़ने वालों को भेज रहे वापस- DCP ट्रैफिक 

एडिशनल DCP ट्रैफिक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि, ‘जब से GRAP-4 के नियम लागू हुए हैं, हमने दिल्ली की सभी सीमाओं पर अपना स्टाफ तैनात कर दिया है। हमने GRAP-4 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रैफिक व्यवस्था की है। हम लगभग 5,000 गाड़ियों की चेकिंग करते हैं और जो गाड़ियां GRAP-4 नियमों का पालन नहीं कर रही हैं उन्हें वापस भेज रहे हैं।’ 

दिल्ली में बढ़ी पाबंदियां

GRAP-4 लागू होने से दिल्ली में कई नियम लागू हैं। सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं। बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) के दिल्ली में किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा।

Advertisement

क्यों नहीं हो रहा असर?

प्रदूषण कम न होने के पीछे मुख्य वजह यह है कि नियमों का सख्ती से पालन नहीं हो रहा। सड़कों पर धूल, लैंडफिल में आग और निर्माण जैसी गतिविधियां पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही। अक्टूबर में IIT कानपुर के साथ क्लाउड सीडिंग की दो कोशिशें की गईं, लेकिन बारिश नहीं हुई और प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई। दिल्ली सरकार राजधानी में तो नियम लागू कर रही है, लेकिन पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में हो रही गतिविधियों का असर भी दिल्ली-NCR पर हो रहा है और प्रदूषण बढ़ रहा है। GRAP-4 लागू होने के बावजूद हवा जहरीली बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें: Shamli: ट्रैक्टर का बोनट खोला तो उड़ गए होश, अंदर छिपा था 39 किलो गांजा

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 20 December 2025 at 23:53 IST