अपडेटेड 20 December 2025 at 17:13 IST
Ganja Seize: ट्रैक्टर का बोनट खोला तो उड़ गए होश, अंदर छिपा था 39 किलो गांजा.... शामली पुलिस ने ऐसे पकड़ा
शामली पुलिस ने ट्रैक्टर के बोनट से 10 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। जब तस्कर को ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया गया तो तस्कर ने मौके से भागने की कोशिश की। जानें पुलिस ने कैसे तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
- भारत
- 2 min read

Shamli Ganja seize : शामली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ट्रैक्टर के बोनट से 39 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। कांधला थाना क्षेत्र में गंगेरू नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर को संदिग्ध मानते हुए रोका था, जब तलाशी ली गई तो ट्रैक्टर के बोनट से गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमरपाल निवासी इस्सोपुर टील के रूप में हुई है।
आरोपी को जब ट्रैक्टर रोकने के लिए कहा गया, तो रुकने का इशारा करते ही ड्राइवर ने ट्रैक्टर को तेज दौड़ा दिया। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रैक्टर को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग की तो ट्रैक्टर का बोनट खुलते ही पुलिस की आंखे खुली की खुली रह गई।
गांजा अलग-अलग जगह होना था सप्लाई
ट्रैक्टर के बोनट में करीब 39 किलोग्राम गांजा तस्करी कर लाया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपये है। वहीं पुलिस ने जब पूछताछ की तो पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम अमरपाल निवासी गांव इस्सोपुर टील बताया। पुलिस का कहना है कि संभवत यह माल हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था जो की वह अपने गांव इस्सोपुर ले जा रहा था और बाद में इसको उसे अलग-अलग जगह सप्लाई करना था।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस पकड़े गए तस्कर से और गहनता से पूछताछ कर रही है कि वह यह माल हरियाणा में कहां से लाया है और किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई करनी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने बताया कि कांधला पुलिस द्वारा एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ में स्पष्ट हुआ उसका नाम अमरपाल पुत्र अजब सिंह है जो कि इस्सोपुर टील थाना कांधला का रहने वाला है, उसके पास से 39 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। यह गांजे को ट्रैक्टर के बोनट के अंदर रखकर ला रहा था, पुलिस ने सारा गांजा जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 20 December 2025 at 17:13 IST