अपडेटेड 26 November 2025 at 21:34 IST
Delhi Pollution: दिल्ली में कल स्कूल-ऑफिस में WFH रहेगा या नहीं? GRAP-3 हटने के बाद मंत्री ने बताया
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की कि CAQM ने दिल्ली में GRAP‑3 की पाबंदियों को हटाकर GRAP‑2 लागू कर दिया है। जाने दिल्ली में कब तक हवा साफ रहेगी और क्या कुछ बदलाव किए गए हैं।
- भारत
- 2 min read

Manjinder Singh Sirsa on Delhi Air: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली में GRAP‑2 लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने राजधानी दिल्ली में स्टेज‑III (GRAP‑3) की पाबंदियों को हटाकर स्टेज‑II (GRAP‑2) लागू कर दिया है। GRAP‑2 लागू होने के बाद काम और स्कूल सिस्टम में तुरंत बदलाव कर दिया गया है। जिसके तहत 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम खत्म कर दिया है। वहीं, स्कूलों में चल रहा हाइब्रिड मोड भी अब खत्म हो गया है।
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आगे सभी व्यवस्थाएं GRAP‑2 के नियमों के अनुसार ही चलेंगी, जबकि स्टेज‑I और II की प्रतिबंधित कार्रवाइयां अभी भी लागू रहेंगी ।
GRAP-3 हटा, पर पूरी छूट नहीं
दिल्ली वालों के लिए यह थोड़ी राहत की खबर है। क्योंकि हवा थोड़ी बेहतर हो गई है। CAQM ने GRAP के स्टेज-3 के सारे सख्त प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से वापस ले लिए हैं। पिछले तीन दिनों में तेज धूप और अच्छी रफ्तार वाली हवाओं की वजह से दिल्ली का औसत AQI 327 तक गिर गया है। ये अभी भी ‘बहुत खराब’ (Very Poor) कैटेगरी में है, लेकिन ‘गंभीर’ (Severe) लेवल से नीचे आने की वजह से GRAP-3 को फिलहाल हटा दिया गया है।
मौसम विभाग ने दे डाली 48 घंटे की मोहलत?
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने चेतावनी दे डाली है कि अगले दो दिनों में हवा की स्पीड कम हुई तो AQI फिर ऊपर चढ़ सकता है। यानी ये राहत बस चंद घंटों या दिनों की हो सकती है। CAQM रियल-टाइम AQI पर नजर रखे हुए है। जैसे ही जरूरत पड़ी, GRAP-3 दोबारा लागू हो सकता है। दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को थोड़ी सांस मिली है, लेकिन पूरी साफ हवा नहीं हुई है। इसलिए अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 21:34 IST