अपडेटेड 2 November 2025 at 17:07 IST

राजकुमार ने पैर छूने से किया मना तो अब्दुल कादिर ने मार दी 3 गोलियां, दिल्‍ली में गंडागर्दी करने वाला 'लल्ला' गिरफ्तार

घायल राजकुमार और अमन जोशी को शुरुआती उपचार के लिए मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों का इलाज जारी है।

Follow : Google News Icon  
Jaipur Crime
Crime News | Image: Freepik
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रविवार देर रात हुई गोलीबारी की एक चौंकाने वाली घटना से हड़कंप मच गया। एक मामूली कहा-सुनी में एक युवक को तीन गोलियां मारी गईं, जबकि एक राहगीर भी घायल हो गया। दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मुख्य आरोपी अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला को महज दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।

झगड़े के बाद की ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस को रविवार देर रात करीब 1 बजे संत निरंकारी स्कूल, नेहरू कैम्प, गोविंदपुरी के पास गोली चलने की सूचना मिली। कॉल करने वाली महिला ने बताया कि उसके देवर को गोली मार दी गई है।

पुलिस के अनुसार, यह झगड़ा जागरण चौकी के पीछे हुआ। यहां राजकुमार नामक युवक मौजूद था। उसी दौरान, आपराधिक रिकॉर्ड वाले अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला वहां पहुंचा और दोनों के बीच किसी पुरानी बात या विवाद को लेकर कहा-सुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी अब्दुल कादिर ने पिस्तौल निकालकर राजकुमार पर तीन राउंड फायरिंग कर दी।

Advertisement

गोलियां लगने से राजकुमार के पैर, पेट और हाथ में चोटें आईं। इस दौरान, पास से गुजर रहा एक राहगीर अमन जोशी भी गोलीबारी की चपेट में आ गया और गोली उसके हाथ को छूकर निकल गई।

इंकार पर मारी गोली?

Advertisement

गोविंदपुरी फायरिंग में घायल राजकुमार की बहन ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उनके मुताबिक, आरोपी अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला ने पैर छूने से मना करने पर राजकुमार पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया, "मेरा भाई जागरण देखने गया था और वहीं वो भी (अब्दुल कादिर) आया था। मेरे भाई ने उसे नमस्ते किया लेकिन वो बोलने लगा कि 'मेरे पैर छू'.. और मेरे भाई ने मना कर दिया। इसी पर मेरे भाई को उसने गोली मार दी। मेरे भाई को तीन गोली मारी गई, जिसमें दो गोली लगी और एक छूकर निकल गई।"

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला इलाके में हफ्ता वसूल करता है और लोगों को परेशान भी करता है, और उन्होंने अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग की है।

घायलों का इलाज और आरोपी की गिरफ्तारी

घायल राजकुमार और अमन जोशी को शुरुआती उपचार के लिए मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों का इलाज जारी है।

साउथ-ईस्ट जिले की पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की और आरोपी अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला को महज दो घंटे के भीतर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सने कपड़े और एक खाली कारतूस बरामद किया है।

शुरुआती पूछताछ में अब्दुल कादिर ने बताया कि वह अपने घर पर मीट की दुकान चलाता है और उसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर राजकुमार से उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने गुस्से में फायरिंग कर दी। पुलिस फिलहाल वारदात में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- BREAKING: अनंत सिंह को 14 दिनों की जेल, दुलारचंद हत्याकांड में गिरफ्तार

Published By : Subodh Gargya

पब्लिश्ड 2 November 2025 at 17:07 IST