Advertisement

अपडेटेड 5 July 2025 at 14:39 IST

BIG BREAKING: दिल्‍ली के दक्षिणपुरी से सनसनीखेज खबर, एक ही घर से 4 शव मिलने से हड़कंप

दिल्‍ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक सन्‍न कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक घर से 4 शव मिले हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
Delhi Crime
Delhi Crime | Image: freepik / Representative

दिल्‍ली के दक्षिणपुरी इलाके से एक सन्‍न कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक घर से 4 शव मिले हैं। सभी लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को शक है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक चारों मृतक पुरुष हैं। इनमें दो भाई शामिल हैं। ये सभी AC मैकेनिक का काम करते थे। पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया, जहां चारों शव मिले।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को दम घुटने से मौत की आशंका है। कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था और दरवाजा बंद था। हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया है। फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि कमरे में एसी रिफिल करने वाली गैस का सिलेंडर रखा हुआ था, आशंका व्यक्त की जा रही है इस गैस की वजह से इनका दाम घुट गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मरने वाले चारों लोगों के नाम

  1. इमरान
  2. सलमान
  3. मोशीन
  4. हासिब

पुलिस ने क्या कहा? 

पुलिस के मुताबिक आज एक पीसीआर कॉल मिली थी जिसमे कॉलर ने बताया उसका भाई फोन नही उठा रहा और घर का दरवाजा अंदर से बंद है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा दक्षिणपुरी इलाके में एक घर मे फर्स्ट फ्लोर पर चार लोग बेहोशी हालत में पड़े हुए थे जिनको सफदरजंग और एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। कॉलर जीशान ने पुलिस को कॉल किया था कि उसका भाई इमरान उर्फ सलमान, मोहशीन और हासिब और एक शख्स घर के कमरे में हैं।

इसे भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder: वक्‍त 11.38 PM, हेलमट पहना शूटर और घर की दहलीज...गोपाल खेमका के कत्ल का VIDEO आया सामने
 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

पब्लिश्ड 5 July 2025 at 13:57 IST