अपडेटेड 5 July 2025 at 11:00 IST
पटना में एक प्रसिद्ध उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आधी रात को उनके घर के पास हुई। बाइक पर सवार बदमाशों ने खेमका के सिर में गोली मारी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा और कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है जिसमें हत्यारा दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गोपाल खेमका कार ड्राइव कर अपने घर के गेट पर आते हैं। इस बीच जैसे ही वो कार का शीशा नीचे करते हैं हेलमेट पहने एक शख्स आता है और नजदीक से उन्हें गोली मार देता है।
इसके बाद आराम से वो मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो जाता है। घटना शुक्रवार की रात करीब 11.38 बजे की है। गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से अकेले ही अपने घर लौट रहे थे। गोली उनके सिर में लगी और मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद गोपाल खेमका के परिवार लगातार सुरक्षा की मांग कर रहा है।
जांच के लिए SIT गठित
इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर दिया गया है। इस विशेष जांच टीम का नेतृत्व पटना सिटी एसपी IPS दीक्षा को सौंपा गया है। ANI के अनुसार, बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने इसकी जानकारी दी है कि कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर केस की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। इस टीम को सिटी एसपी (सेंट्रल) आइपीएस दीक्षा लीड करेंगी। गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में फोरेंसिक टीम को भी सक्रिय किया गया है। जो शनिवार की सुबह पटना के गांधी मैदान इलाके में घटनास्थल पर पहुंची।
बेटे की हो चुकी है हत्या
जहां गोपाल खेमका को गोली मारी गई, उस जगह से पुलिस ने तीन खोखे और एक चाकू बरामद किया है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। गोपाल खेमका के हत्यारे अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। माना जा रहा है कि गोपाल खेमका के मर्डर की असली वजह व्यवसायिक रंजिश या पुरानी दुश्मनी हो सकती है। यह खेमका परिवार पर दूसरा बड़ा हमला है, क्योंकि 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसका केस अभी तक अनसुलझा है।
बता दें कि गोपाल खेमका के दो बेटे हैं। एक बेटे की गुंजन की 2018 में हत्या हो गई थी। दूसरा बेटा पटना आईजीआईएमएस में डॉक्टर है। गोपाल खेमका का पटना के एग्जीबिशन रोड में पेट्रोल पंप है और हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है।
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 11:00 IST