अपडेटेड 4 July 2025 at 15:29 IST

Raja Raghuvanshi Murder: राजा की हत्या के बाद सोनम ने की दूसरी शादी? मंगलसूत्र दे रहा सबूत; रघुवंशी के भाई का सनसनीखेज दावा

राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने जो दावे किए हैं उसने केस को एक नया मोड़ दे दिया है।

Follow : Google News Icon  
Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi murder case | Image: X/ANI

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने जो दावे किए हैं उसने केस को एक नया मोड़ दे दिया है। विपिन का कहना है कि सोनम ने मेघालय में ही प्रेमी कुशवाहा संग शादी रचा लिया है। विपिन ने ये दावा मेघालय पुलिस को बरामद हुए मंगलसूत्र के आधार पर किया है।

विपिन का कहना है कि मेघालय पुलिस ने दो मंगलसूत्र बरामद किए हैं। एक मंगलसूत्र परंपरा के अनुसार सोनम को उपहार में दिया गया था, जब उसने और राजा ने 11 मई को शादी की थी। दूसरा मंगलसूत्र सोनम और कुशवाहा की शादी से संबंधित हो सकता है।

विपिन का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि जब राजा की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी इंदौर आकर छिपी थी तब उसे राज कुशवाहा से शादी कर ली हो। विपिन ने आशंका जताई कि दूसरा मंगलसूत्र सोनम और राज की शादी का सबूत हो सकता है। इसके अलावा विपिन ने ये भी कहा कि भाई राजा रघुवंशी को न्याय दिलाने के लिए हर वो काम करेंगे जो जरूरी हो। चाहें हाई कोर्ट जाना पड़े या सुप्रीम कोर्ट वो जाएंगे।

सोनम के भाई गोविंद पर भी उठ रहे सवाल

Advertisement

राजा के भाई विपिन की ने सोनम के भाई की भूमिका को भी कटघरे में खड़ा किया है। विपिन का कहना है कि गोविंद पहले उनके घर आकर कह चुका है कि सोनम गुनहगार है और उसका उससे कोई संबंध नहीं है। लेकिन अब गोविंद अपनी बहन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हैरान करने वाला है। विपिन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सोनम का परिवार उसे गुनहगार मान ले, तो हम उसका पिंडदान करने को तैयार हैं।

परिवार ने नरबलि का लगाया था आरोप

Advertisement

राजा की बहन सृष्टि ने आरोप लगाया था कि भाई की हत्या नरबलि के लिए की गई है। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सुर-सुर में मिलाया था। शिलांग पुलिस ने इसे लेकर सृष्टि को नोटिस दिया। इसके बाद सुर बदल गए और माफी मांग ली। वहीं, राजा रघुवंशी की मां और अन्य सदस्यों का यह भी आरोप है कि सोनम की लव स्टोरी के बारे में उसकी मां को जानकारी थी। इसके बावजूद वह छुपाती रही। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता रहा कि सोनम ने अपनी मां को धमकी दी थी कि अगर किसी और से शादी हुई तो फिर देखना क्या करूंगी।

राजा हत्याकांड पर एक नजर

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए थे। जिसके बाद कथित तौर पर 23 मई को साजिशन सोनम ने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या कर फरार हो गई थी। हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम के अलावा उसके प्रेमी राज कुशवाहा और कुशवाहा के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, हत्याकांड के सबूत छिपाने और मिटाने के आरोप में रियल एस्टेट कारोबारी जेम्स समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें- मामा-भांजी का था अफेयर, शारीरिक संबंध बनाने में रोड़ा बन रहा था पति, शादी के 45 दिन बाद ही सुपारी देकर करा दी हत्या
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 15:29 IST