अपडेटेड 30 November 2025 at 08:34 IST

Delhi Fire: टिगरी एक्सटेंशन में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, मकान मालिक समेत 3 की मौत

दिल्ली के टिगरी एक्सटेंशन में शनिवार शाम एक जूते की दुकान में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं।

Follow : Google News Icon  
South Delhi Fire: 4 Killed, 2 Seriously Injured In Major Fire At 4-Storey Building
South Delhi Fire: 4 Killed, 2 Seriously Injured In Major Fire At 4-Storey Building | Image: Republic

Delhi Fire: साउथ दिल्ली के टिगरी एक्सटेंशन में शनिवार शाम एक जूते की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है। जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, शनिवार, (29 नवंबर 2025) शाम करीब 6 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि टिगरी एक्सटेंश में जूतों की दुकान में आग लगी है। आग की लपटें इतनी तेज रही कि ऊपर की मंजिलों तक फैलती चली गई। इसने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

भाई-बहन समेत 4 की मौत

मृतकों की शिनाख्त बिल्डिंग के मालिक सतेंद्र और उनकी बहन अनीता के रूप में हुई है। घायलों में एक महिला की पहचान ममता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह 25% जल गई है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बाकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आंखों देखी

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह घटनास्थल के पास ही थे जब आग लगने की घटना घटी। उन्होंने देखा की बच्चे रो रहे थे और आग की लपटें आ रही थी। बच्चे अंदर ही भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्होंने तुरंत एक बच्चे और दो महिलाओं को बचाया। एक महिला बुरी तरह जख्मी थी जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। 

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग ने इतना भयावह रूप ले लिया था कि बाहर निकलने का रास्ता ब्लॉक हो गया। धुआं तेजी से ऊपर की ओर फैलता चला जा रहा था। ऐसे में इमारत में फंसे लोग बचने के लिए छत पर भागने लगे। फिर वह छत के सहारे पड़ोसियों के मकान तक पहुंचे और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई।

आग लगने की वजह का पता नहीं

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर लगभग एक घंटे में काबू पाया। क्राइम और फोरेंसिक टीमों को विस्तृत जांच के लिए बुलाया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। इसका पता लगाने के लिए सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने दोगुनी की BLO की सैलरी, अब इतनी मिलेगी तनख्वाह

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 30 November 2025 at 07:54 IST