अपडेटेड 3 August 2024 at 12:15 IST

Delhi: चांदनी चौक में कपड़े की दुकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Delhi: चांदनी चौक में स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई है।

Follow : Google News Icon  
E-Rickshaw Catches Fire in Noida Shanty, 3 Dead
कपड़े की दुकान में आग (प्रतीकात्मक तस्वीर) | Image: ANI

Fire in Chandni Chowk: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित कपड़े की एक दुकान में शनिवार को सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताय़ा कि इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि मोती बाजार में सुबह छह बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जम्मू से तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना

आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, हालांकि सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया था। 

Advertisement

डीएफएस अधिकारी ने बताया कि दुकान में संभवतः शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। 

ये भी पढ़ें: सांसों का तेज होना, शरीर का कंपकंपाना.. इस अटैक के हैं लक्षण, न करें इग्नोर; वरना बिगड़ सकती है हालत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 12:15 IST