अपडेटेड 9 November 2025 at 08:21 IST
राजधानी पर प्रदूषण का काला साया, बच्चों, बुजुर्ग और अस्थमा रोगी के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा; क्या है आपके इलाके का हाल?
Delhi Pollution : दिल्ली में धुंध की मोटी चादर ने शहर को घेर लिया है। CPCB के अनुसार राजधानी के अधिकतर इलाकों में AQI 400 पार पहुंच गया है, जो 'गंभीर' स्तर है।
- भारत
- 2 min read

Delhi NCR Air Pollution : दिल्ली में सांस लेना हर किसी के लिए दूभर हो गया है। राजधानी पर लगातार प्रदूषण का काला साया मंडरा रहा है। आसमान में स्मॉग की परत बनी हुई। अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों में घनी धुंध छाई हुई है, जो सांस लेना मुश्किल कर रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 412 के स्तर पर पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।
दिल्ली में सर्दियां आते ही वायु प्रदूषण की समस्या अपने चरम पर पहुंच जाती है। अक्षरधाम जैसे व्यस्त इलाके में वाहनों की भीड़, निर्माण कार्यों से उड़ती धूल और पराली जलाने जैसी ग्रामीण गतिविधियां इसकी प्रमुख वजहें मानी जाती हैं। CPCB के अनुसार, जब AQI 400 से ऊपर जाता है, तो हवा में मौजूद सूक्ष्म कण (PM2.5) फेफड़ों तक पहुंचकर सांस संबंधी बीमारियां और हृदय रोग का खतरा बढ़ा देते हैं। इससे बच्चे, बुजुर्ग और अस्थमा रोगी सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। दिल्ली-NCR में प्रदूषण की यह स्थिति लोगों के स्वास्थ्य को खराब कर रही है।
दिल्ली के हर इलाके में बुरा हाल
प्रदूषण की समस्या दिल्ली के सिर्फ एक इलाके तक सीमित नहीं है। राजधानी के हर इलाके में इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोधी रोड इलाके के आसपास धुंध की परत छाई हुई है। CPCB के अनुसार इलाके का AQI 377 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में है। AIIMS इलाके का AQI 421 पर 'गंभीर' श्रेणी, ITO का AQI 420, रोहिणी का AQI 435 और आनंद विहार का AQI 412 दर्ज किया गया है।
AQI की 6 श्रेणी
शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
Advertisement
- 0-50 के बीच AQI को अच्छा
- 51-100 - संतोषजनक
- 101-200 - मध्यम
- 201-300 - खराब
- 301-400 - बहुत खराब
- 401-500 - गंभीर माना जाता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 08:21 IST