अपडेटेड 9 November 2025 at 07:53 IST
Bihar Election: वैशाली के स्ट्रॉन्ग रूम में CCTV बंद! RJD ने वीडियो शेयर कर लगाए गंभीर आरोप तो EC का आया ये जवाब
RJD ने हाजीपुर विधानसभा के स्ट्रांग रूम का एक वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब इन आरोपों पर हाजीपुर की जिला निर्वाचन पदाधिकारी और DM ने जवाब दिया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले गए। दूसरे चरण के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। पहले चरण के मतदान के बाद EVM मशीनों को अलग-अलग जिलों के स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इस बीच RJD ने एक वीडियो शेयर कर वैशाली के स्ट्रॉन्ग रूम में कुछ CCTV बंद होने का आरोप लगाया था। अब इन आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब आया है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने हाजीपुर विधानसभा के स्ट्रांग रूम को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। सोशल मीडिया पर स्ट्रांग रूम का वीडियो शेयर कर लिखा, वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में बारी-बारी से विभिन्न विधानसभाओं का सीसीटीवी बंद कर दिया जाता है। मध्य रात्रि पिकअप वैन वहां घुसती है और निकलती है। @ECISVEEP जवाब दें। l
RJD ने वीडियो शेयर कर लगाए थे आरोप
RJD ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, देश का सबसे बड़ा वोट डकैत कई दिनों से प्रचार के बहाने बिहार में डेरा डाले हुए है। चुनाव आयोग के अधिकारी उसे होटल में जाकर रिपोर्ट करते है। दिल्ली से बड़का वोट ठग प्रतिदिन बिहार आकर ध्यान भटकने के लिए उल-जुलूल बकवास करता है ताकि गोदी मीडिया के मदद से वोट चोरी और असल मुद्दों से ध्यान हटे लेकिन बिहार अबकी बार इन दो बाहरी ठगों को हर प्रकार से कड़ा सबक सिखाएगा। ये दो बाहरी लुटेरे गणतंत्र की जननी बिहार से ही लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है, बिहारी ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी का आया जवाब
RJD के आरोपों पर हाजीपुर की जिला निर्वाचन पदाधिकारी और DM की प्रतिक्रिया सामने आई है। आरोपों के जवाब देते हुए बताया कि पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए RN कॉलेज में एक स्ट्रांग रूम बनाया गया है और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की निगरानी के लिए वहां डिस्प्ले यूनिट लगाई गई हैं। वीडियो रात 11.52 मिनट का है जिसमें देखा जा सकता है कि महनार विधानसभा क्षेत्र का डिस्प्ले बंद है, जबकि अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों का डिस्प्ले चालू रहा। ऑटो टाइमर लॉक एक्टिव हो गया था, जिससे डिस्प्ले अचानक बंद हो गया। हालांकि, वीडियो रिकॉर्डिंग जारी रही।
Advertisement
पिकअप वैन की एंट्री पर भी सफाई
DM ने पिकअप वैन के बारे में बताया कि RJD ने अपने वीडियो में जिस पिकअप वैन को को परिसर से बाहर जाते हुए दिखाया है, उसमें सुरक्षा बलों के सामान थे। वैन में सुरक्षा बलों के बिस्तर और अन्य सामान भरे हुए थे। गेट पर गाड़ी की अच्छी तरह से जांच की गई, सामान उतारने के लिए उसे अंदर जाने दिया गया और 15 मिनट के अंदर उसे परिसर से बाहर निकाल दिया गया। भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए राजद की ओर से यह वीडियो शेयर किया है। EC ने हाजीपुर स्ट्रॉन्ग रूम को लेकर लगाए गए आरोपों को तथ्यहीन और भ्रामक बताकर खारिज कर दिया है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 November 2025 at 07:53 IST