अपडेटेड 11 November 2025 at 07:57 IST

Delhi Blast: फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े हैं तार, कार में था आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद? अब तक हुए ये खुलासे

दिल्ली धमाके में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इस धमाके के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
दिल्ली ब्लास्ट
दिल्ली ब्लास्ट | Image: Republic

दिल्ली धमाके में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इस धमाके के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं।

आपको बता दें कि एजेंसियों को शक है कि कार में आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद मौजूद था। हालांकि, कार में सवार शख्स का DNA टेस्ट करवाने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है। बताया जा रहा है कि कार में विस्फोटक लगाया गया था और धमाका किया गया। यह कार पुलवामा के तारिक ने खरीदी थी, जिसे गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली में कैसे घुसी थी कार?

सूत्रों के मुताबिक, I-20 कार ने हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर के रास्ते एंट्री की थी। ब्लास्ट से ठीक पहले की CCTV फुटेज सामने आई है। फुटेज में एक शख्स I-20 कार में देखा गया है। कार का ड्राइवर काले रंग का मास्क पहने हुए है। आपको बता दें कि मोहम्मद उमर फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। दिल्ली ब्लास्ट पर दिल्ली पुलिस, यूपी ATS, हरियाणा पुलिस और J&K पुलिस साथ मिलकर काम कर रही है।

Advertisement

3 घंटे पार्किंग में खड़ी थी कार

जिस I-20 कार से धमाका हुआ, वो गाड़ी 3 घंटे पहले तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी। दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि 3:19 पर गाड़ी पार्किंग में खड़ी हुई थी और तीन घंटे बाद फिर 6:48 मिनट पर गाड़ी पार्किंग से बाहर निकली। इसके चार मिनट बाद ही धमाका हो गया। CCTV में एक संदिग्ध शख्स उस कार में बैठा नजर आ रहा है।

मंगलवार (11 नवंबर) की सुबह भी FSL और सुरक्षाकर्मियों की टीम ब्लास्ट वाली जगह मौजूद है और जांच जारी है। जांच के लिए दरियागंज जाने वाले रास्ते का पता लगाया जा रहा है। आसपास के टोल प्लाजा के फुटेज समेत 100 से ज्यादा सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार के पुराने मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे वाहन को लेकर पूछताछ की। इसमें मालूम चला कि उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नाम के व्यक्ति को कार बेची थी। फिर गाड़ी को अंबाला में किसी व्यक्ति को बेच दिया गया। इसके बाद इस कार को फिर से इसे पुलवामा में तारिक नाम के व्यक्ति को बेचा गया था। पुलिस इन सभी लोगों का पता लगाने में जुटी है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Photos: 3 घंटे पहले लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी i20 कार

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 07:57 IST