पब्लिश्ड 14:01 IST, July 30th 2024
दिल्ली के BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बोले- 'बेसमेंट में चलते हैं अवैध कोचिंग इंस्टीट्यूट-लाइब्रेरी'
दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा बतया कि, दिल्ली में कई ऐसे अवैध कोचिंग इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी बने हुए हैं जो बेसमेंट में है।
Delhi Bjp President Virendra Sachdeva: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कल (सोमवार) आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की, साथ ही अरविंद केजरीवाल सरकार का इस्तीफा भी मांगा। इस बीच बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को हिरासत में भी लिया गया। इसके बाद उन्होंने बताया है कि दिल्ली में कई ऐसे अवैध कोचिंग इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी बने हुए हैं जो बेसमेंट में है।
वहीं हादसे के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछली रात (सोमवार) बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सिविल सर्विसेज की तैयारियों के प्रमुख केंद्र माने जाने वाले मुखर्जी नगर की सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन में भारी भीड़ इतनी बढ़ गई कि मॉडल टाउन के एसडीएम राजीव सिन्हा भी दिल्ली के मुखर्जी नगर में स्टूडेंट्स से मिलने पहुंचे।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मांग
IAS कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कई ऐसे पीजी और कोचिंग इंस्टीट्यूट है जो बेसमेंट में चलते हैं। इन सभी इंस्टीट्यूट का ऑडिट होना चाहिए साथ ही अवैध बने पीजी, कोचिंग इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी को तत्काल बंद करना चाहिए।
मुखर्जी नगर की मेन रोड जाम किया
स्टूडेंट्स की भीड़ ने मुखर्जी नगर की मेन रोड तक जाम कर दिए और 'हमें न्याय चाहिए' के नारों के साथ रास्तों पर निकल पड़े, जिसके बाद इतनी भारी भीड़ ने पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी। वहीं, इससे पहले फेमस कोचिंग सेंटर दृष्टि IAS को भी सील कर दिया गया था। स्टूडेंट्स विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद पुलिस बल तैनात किया गया।
अब तक 19 सेंटर्स सील
दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद से दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम का लगातार एक्शन जारी है। वहीं अब तक 19 सेंटर्स सील किए गए हैं। जांच के लिए गृह मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हादसे के कारणों का पता लगाएगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलाव की सिफारिश करेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मृतकों के परिवार वालों के लिए 10 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है।
अपडेटेड 14:01 IST, July 30th 2024