अपडेटेड 1 November 2024 at 18:25 IST
Delhi: अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की तथा लोगों की खुशहाली के लिये प्रार्थना क
- भारत
- 1 min read

Delhi: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की तथा लोगों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ मंदिर में हवन पूजन किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘‘आज अपनी धर्मपत्नी के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर हवन-पूजन किया एवं प्रभु के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। हनुमान जी से सभी की सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।’’
केजरीवाल खुद को भगवान हनुमान का अनन्य भक्त कहते हैं और उन्होंने अनेक अवसर पर कनॉट प्लेस में बने मंदिर में पूजा अर्चना की। सितंबर में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद भी वह हनुमान मंदिर गए थे।
Advertisement
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 1 November 2024 at 18:25 IST