अपडेटेड 1 November 2024 at 17:37 IST
VIRAL VIDEO: ट्रेन की बॉगी में AC नहीं कर रहा था काम,परेशान शख्स ने खींची चेन तो RPF ने कर दी कुटाई
Viral Video: भारतीय रेलवे में यात्रा करते वक्त AC कोच में सफर करने वाले यात्री और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। द
- भारत
- 3 min read

Viral Video: भारतीय रेलवे में यात्रा करते वक्त AC कोच में सफर करने वाले यात्री और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पटना-कोटा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने AC कोच में एयर कूलिंग काम न करने की शिकायत की थी लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो उसने गुस्से में आकर ट्रेन की चेन खींच दी।
चेन खींचते ही ट्रेन रुक गई और थोड़ी देर में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान मौके पर पहुंच गए। वीडियो में दिखाई देता है कि RPF कर्मी यात्री को पकड़कर बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि आस-पास मौजूद लोग इसका विरोध करते हुए यह कह रहे हैं कि यह रेलवे की ज्यादती है। वीडियो बनाने वाला शख्स भी RPF को रोकते हुए कहता है कि 'पब्लिक जागो, यह पूरी तरह से गुंडई है। हमने AC की शिकायत की थी, यह तो यात्री का हक है।'
ट्रेन का AC खराब होने की शिकायत की थी
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं। @DrJain21 नाम के एक यूजर ने एक्स पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, 'एक यात्री ने अपनी मेहनत की कमाई से AC कोच का टिकट बुक किया, लेकिन जब AC खराब निकला और शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो उसने चेन खींच दी। इस पर तुरंत पुलिस आई और उसे गिरफ्तार कर लिया। रेलवे सिर्फ जुर्माना वसूलने में ही तेज है।'
यात्री में गुस्से में खींची चेन
हालांकि, सबसे पहले ये वीडियो @Benarasiyaa नाम के यूजर ने पोस्ट की थी, जिन्होंने बताया कि यात्री ने शिकायत का कोई समाधान ना मिलने पर गुस्से में आकर चेन खींची। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग रेलवे के सख्त रवैये को अनुचित मानते हैं तो कुछ मानते हैं कि यात्री का यह कदम भी ठीक नहीं था। इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। कुछ लोग RPF की कार्रवाई को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स ने गुस्से में चेन खींचने को गलत ठहराया है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 1 November 2024 at 17:37 IST