अपडेटेड 21 October 2025 at 08:25 IST
Delhi Pollution: दिवाली का जश्न... अगली सुबह घुटने लगा दम! 'गैस-चैंबर' बना दिल्ली-NCR, जानें कितना पहुंचा AQI
Delhi AQI Today: हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के बाद दिल्ली की हवा 'जहर' की तरह खतरनाक हो गई है। दिल्ली-NCR में फिलहाल खुली हवा लेना मानो बीमारी को आमंत्रण देने जैसा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय-सीमा का उल्लंघन करते हुए लगातार पटाखे फोड़ने से दिवाली के एक दिन बाद मंगलवार को दिल्ली जहरीली धुंध में लिपट गई।
- भारत
- 3 min read

Delhi AQI Today: हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के बाद दिल्ली की हवा 'जहर' की तरह खतरनाक हो गई है। दिल्ली-NCR में फिलहाल खुली हवा लेना मानो बीमारी को आमंत्रण देने जैसा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय-सीमा का उल्लंघन करते हुए लगातार पटाखे फोड़ने से दिवाली के एक दिन बाद मंगलवार को दिल्ली जहरीली धुंध में लिपट गई, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बिगड़कर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।
दिवाली की रात AQI "बेहद खराब" श्रेणी में पहुंच गया। नोएडा और गुड़गांव जैसे शहरों की भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं रही, जहां मंगलवार सुबह AQI क्रमशः 407 और 402 दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार, औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 451 रहा, जो राष्ट्रीय औसत से 1.8 गुना अधिक है, क्योंकि त्योहारों के दौरान प्रदूषण का स्तर और बिगड़ गया।
Delhi Pollution: दिवाली के बाद सांस लेना मुश्किल!
बता दें कि 0 से 50 के बीच AQI को "अच्छा", 51 से 100 के बीच को "संतोषजनक", 101 से 200 के बीच को "मध्यम", 201 से 300 के बीच को "खराब", 301 से 400 के बीच को "बहुत खराब" तथा 401 से 500 के बीच को "गंभीर" माना जाता है। साल 2020 से देश की राजधानी में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, क्योंकि दिल्ली हर सर्दियों में प्रदूषण से जूझती है। पिछले साल दिवाली के बाद दिल्ली की AQI 359 'बेहद खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल हाल उससे बहुत बुरा है।
नरेला इलाके में AQI 500 पार
दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर प्रदूषण का स्तर डराने वाला है और अगले 2-3 दिन देश की राजधानी में सांस लेना बहुत मुश्किल है। नरेला इलाके में AQI 551 तक पहुंच गया, जो सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। दिल्ली से सटे नोएडा में AQI 369 और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता402 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है।
Advertisement
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
पिछले हफ्ते, बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू किया। मौसम विभाग ने कहा कि तेज़ हवाओं के न चलने के कारण धुंध की स्थिति बनी रहने की संभावना है। मंगलवार को सुबह के समय कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31-33 डिग्री और 20-22 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3 डिग्री अधिक रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान मौसमी औसत के करीब रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Asrani Funeral: असरानी की मौत के बाद चुपचाप क्यों हुआ अंतिम संस्कार? मरने से पहले पत्नी से जाहिर की थी ये अंतिम इच्छा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 October 2025 at 08:25 IST