अपडेटेड 13 October 2024 at 10:41 IST
Delhi AQI: दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता, न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री
Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- भारत
- 1 min read

Delhi AQI: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत दर्ज किया गया।
उसने बताया कि दिल्ली में रविवार को दिन में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 209 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
Advertisement
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 13 October 2024 at 10:41 IST