अपडेटेड 16 May 2025 at 10:06 IST
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, AQI खराब श्रेणी में पहुंचा, जानें अचानक क्यों गैस चैंबर बनी राष्ट्रीय राजधानी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
- भारत
- 3 min read

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैंस चैंबर बन गई है। दिल्ली की हवा काफी जहरीली हो गई है ऐसे में लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) भी खराब श्रेणी में पहुंचा गया है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण का असर विजिबिलिटी पर भी दिखने लगा है। कई इलाकों में धुंध की चादर नजर आ रही है। बढ़ते प्रदूषण का असर दिल्लीवालों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है।
दिल्ली में अचानक प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। कई इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया है जो खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा कई प्रदूषण ऑब्जरवेशन केंद्रों पर PM10 और PM2.5 जैसे सूक्ष्म कणों की मात्रा सामान्य से लगभग 20 गुना ज्यादा दर्ज की गई है जो चिंता का विषय है। दिल्ली-NCR में धूल की चादर छा गई है। बढ़ते प्रदूषण का असर विजिबिलिटी और हवा की क्वालिटी पर भी दिखने लगा है।
दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में आज सुबह AQI 249 दर्ज किया गया है। श्री अरबिंदो मार्ग के आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 'खराब' श्रेणी में रखा गया है।
धूल भरी आंधी ने AQI को बढ़ाया
राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिनों से प्रदूषण में अचानक और चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। AQI में अचानक हुई इस बढ़ोतरी के लिए उड़ती हुई धूल को वजह माना जा रहा है। दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी की वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। IMD के अनुसार, दिल्ली में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवा के झोंके महसूस किए गए।
Advertisement
लोगों को सावधान रहने की जरूरत
IMD के अनुसार, धूल अब हवा में बनी हुई है और दृश्यता भी 1200-1500 मीटर के बीच बनी हुई है। प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की वजह भी धूल भरी आंधी मानी जा रही है। प्रदूषण के स्तर में अचानक आई बढ़ोतरी की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो रही है। लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 10:06 IST