sb.scorecardresearch

Published 23:47 IST, November 26th 2024

Delhi AQI: बेहद खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा, AQI 343 पर पहुंचा

अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है और हवा के रुख के कारण यह फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकती है।

Follow: Google News Icon
  • share
delhi pollution
delhi pollution | Image: PTI

Delhi AQI: दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हवा के रुख में बदलाव के कारण अगले 24 घंटे में यह ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच सकती है।

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी में भी वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं की गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 343 दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन यह 349 था।

' स्काईमेट वेदर सर्विसेज' के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है और हवा के रुख के कारण यह फिर से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच सकती है।

स्काईमेट वेदर सर्विसेज के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता खराब हो सकती है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में मुख्तार की पत्नी आफशां का 2 करोड़ वाला फ्लैट कुर्क, क्या पकड़ में आएगी लेडी डॉन?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:47 IST, November 26th 2024