अपडेटेड 8 April 2025 at 08:55 IST
दिल्ली: ITO फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, लक्ष्मी नगर की तरफ से आ रही गाड़ी ने मारी बाइक को टक्कर; गंभीर रूप से घायल
दिल्ली के ITO फ्लाईओवर पर आज (8 अप्रैल ) सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार चालक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
- भारत
- 2 min read

Delhi road accident news: दिल्ली के ITO फ्लाईओवर पर आज (8 अप्रैल ) सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार चालक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
चश्मदीदों के मुताबिक, कार लक्ष्मी नगर की तरफ से रॉंग साइड से आ रही थी, जबकि बाइक ITO की ओर से सही दिशा में आ रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, घायल बाइक सवार को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक के ठीक होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आगरा-दिल्ली हाईवे पर भी सड़क हादसा
वहीं, आगरा से दिल्ली जाने वाले दिल्ली हाईवे पर भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक रोडवेज बस ने डीसीएम और कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। बस की टक्कर से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद से हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रास्ते में लगे जाम को क्लियर करने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा थाना सिकंदरा क्षेत्र में हुआ था।
नहीं थम रहे सड़क हादसे
इसके अलावा, गुजरात के वडोदरा में शराब के नशे में धुत कार ड्राइवर ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और आस पास के लोगों ने तुरंत आके ड्राइवर को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की तत्पर कार्रवाई से आरोपी युवक को मौके पर पकड़ लिया गया।
Advertisement
गुस्साए लोगों ने कार चालक को गालियां देते हुए कार से बाहर खींचा और उसे जमकर फटकार लगाई। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है, वहीं, पुलिस ने भी आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 08:26 IST