अपडेटेड 18 September 2024 at 21:20 IST
दिल्ली: 5 साल का बच्चा कर रहा था सड़क पार, गिरा और सीने पर चढ़ गई गाड़ी, मौत; मां का रोकर बुरा हाल
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 साल के मासूम की मौत हो गई। सरेराह टाटा ऐस गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को कुचल दिया।
- भारत
- 2 min read
दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 साल के मासूम की मौत हो गई। सरेराह टाटा ऐस गाड़ी ने 5 साल के बच्चे को कुचल दिया, हादसे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने टाटा एस गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और ड्राइवर को किया गिरफ्तार, घटना बीते सोमवार दोपहर 12:30 बजे की बताई जा रही है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि उनकी ठेली के पास ही भंडारा हो रहा था, बच्चा भंडारा खाकर वहां से जा रहा था, इसी दौरान टाटा ऐस गाड़ी सामने से आई और बच्चे को कुचलते हुए आगे निकल गई। मैंने तुरंत दौड़कर गाड़ीवाले पर पकड़ लिया और उसकी चाबी निकाल ली। उसके बाद घायल बच्चे को मैं और ड्राइवर स्कूटी पर लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के सीने और दिमाग में चोट आई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।
बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल
5 साल के बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वो अपने बेटे की मौत के जिम्मेदारों को सजा की मांग कर रही हैं और बेटे लिए सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं।
Advertisement
आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार- योगेश वर्मा
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निगम पार्षद व केशव पुरम जोन के चेयरमैन योगेश वर्मा ने आश्वासन दिया है कि इस रोड पर जो अतिक्रमण किया गया है, उस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी लेकिन यह हादसा बहुत दुखद है जिसमें एक 5 साल के बच्चे की जान गई। आरोपी टाटा ऐस गाड़ी का ड्राइवर है जो काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था जिसके खिलाफ पुलिस ने एक्शन भी लिया है और उसको गिरफ्तार ही किया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 September 2024 at 21:20 IST