Published 20:27 IST, September 18th 2024
BIG BREAKING: पेजर ब्लास्ट के बाद फिर रेडियो विस्फोट से दहला लेबनान, 9 की मौत, 500 से ज्यादा घायल
लेबनान में एक बार फिर सीरियल धमाके हुए हैं, कल पेजर ब्लास्ट के बाद आज वॉकी-टॉकी और रेडियो सेट में धमाके हो रहे हैं।
लेबनान में एक बार फिर सीरियल धमाके हुए हैं, कल पेजर ब्लास्ट के बाद आज वॉकी-टॉकी और रेडियो सेट में धमाके हो रहे हैं। लेबनान के कई शहरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में धमाके हो रहे हैं। बुधवार को भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुए धमाकों से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है।
लेबनान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों हुए धमाकों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक भीड़-भाड़ वाली जगह पर लोगों से भरी जगह पर अचानक धमाके होने शुरू हो जाते हैं।
धमाके में 9 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल
लेबनान में एक शख्स अपनी छत पर खड़े होकर 4 हिजबुल्लाह लड़ाकों के अंतिम संस्कार स्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव दिखा रहा होता हो, उसी दौरान अचानक वायरलेस सेट में धमाके होने शुरू हो जाते हैं। धमाके से चारों तरफ लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों में 9 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
कल हुए थे पेजर में धमाके
लेबनान का बेरूत सीरियल धमाकों से दहल उठा । रेडियो और पेजर धमाकों से लेबनान के अलग-अलग हिस्सों में हड़कंप मच गया। बेरूत के कई हिस्सों में सैकड़ों रेडियो और पेजर सेट में धमाके हुए हैं। लेबनाना के स्वास्थ्य मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अबतक 8 लोगों की मौत हो गई है और 2750 के करीब घायल हुए हैं। घायलों में करीब 200 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: क्या है पेजर, जिससे लेबनान में हुआ सीरियल ब्लास्ट, किन देशों में हो रहा इस्तेमाल? जानिए सबकुछ
Updated 22:09 IST, September 18th 2024