Published 21:44 IST, September 2nd 2024
दिल्ली स्पेशल सेल को मिली बड़ी सफलता, मुखर्जी नगर ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग मामले में 4 शूटर गिरफ्तार
दिल्ली स्पेशल सेल ने 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 24 अगस्त को ज्वेलरी शोरूम पर दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की थी।
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके मे ज्वेलरी शोरूम पर हुई फायरिंग मामले में दिल्ली स्पेशल सेल ने 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने 24 अगस्त को ज्वेलरी शोरूम पर दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग की थी।
फायरिंग के दौरान शूटरों ने एक पर्ची फेंकी थी जिसमें गैंगस्टर नीरज बवाना, नवीन बाली, पंजाब बेल्ट का बंबीहा गैंग की तरफ से 1 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी थी। शूटर निक्की बिधूड़ी बुलंदशहर, हेमंत मथुरा, हरेंद्र नागर, अशोक कुमार उर्फ कातिल हापुड़ का रहने वाला है।
दिल्ली के मंडोली जेल में इन सभी बदमाशों की आपस में मुलाकात हुई थी, उसी दौरान अशोक और हेमंत के साथ मिलकर ये लोग गैंग में शामिल हो जाते हैं नीरज बवाना, बंबीहा और नवीन बाली गैंग के लिए काम करने लगते हैं।
24 अगस्त को हुई थी फायरिंग
24 अगस्त 2024 को दिल्ली के मुखर्जी नगर में सहगल ज्वेलर्स पर फायरिंग की वारदात हुई । पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्वेलरी शोरूम मालिक से 1 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी गई। आपको बता दें कि ये घटना दोपहर 2:30 बजे के आसपास हुई। हमलावर सहगल ज्वेलर्स के बाहर एक चिट्ठी भी फेंक कर गए हैं। चिट्ठी में B कंपनी लिखा हुआ था।
1 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्वेलरी शोरूम मालिक से 1 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी मांगी गई। दावा किया जा रहा है कि बंबीहा गैंग ने ही ज्वेलरी शोरूम मालिक से एक्सटॉर्शन मनी मांगी है। दिल्ली पुलिस पता लग रही है कि क्या यह बंबीहा गैंग के गुर्गों ने घटना को अंजाम दिया है या सिर्फ बंबीहा गैंग का नाम लिया गया। एक्सटॉर्शन मनी नहीं देने पर फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है।
Updated 21:44 IST, September 2nd 2024