अपडेटेड 2 September 2024 at 20:51 IST

BIG BREAKING: कोलकाता अभया रेपकांड में बड़ा अपडेट, RG कर अस्पताल का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष अरेस्ट

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
 Sandeep Ghosh arrested in Abhaya rape case
Sandeep Ghosh arrested in Abhaya rape case | Image: Republic

BIG BREAKING: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरजी कर अस्पताल रेप और हत्या मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की क्राइम ब्रांच ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को बुलाया था। उससे सॉल्टलेक सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ की जा रही थी। इसके बाद सीबीआई की एंटी करप्शन विंग सीजीओ कॉम्प्लेक्स आई और उन्हें क्राइम ब्रांच के दफ्तर से बाहर ले गई।

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार

सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर अस्पताल वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही थी। इसी के बाद भ्रष्टाचार के मामले में संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Advertisement

हाईकोर्ट के आदेश पर तीन निजी संस्‍थाओं पर FIR

इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर दर्ज अपनी प्राथमिकी में सीबीआई ने घोष और कोलकाता की तीन निजी संस्थाओं - मा तारा ट्रेडर्स, ईशान कैफे, और खामा लौहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Advertisement

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 (लोक सेवक को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) शामिल हैं।

सीबीआई ने रविवार को घोष, पूर्व चिकित्सा अधीक्षक संजय वशिष्ठ और 13 अन्य के कोलकाता और उसके आसपास स्थित परिसरों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी इस चिकित्सा संस्थान में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की गई थी। यह संस्थान नौ अगस्त को एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से कथित बलात्कार और उसकी हत्या के बाद जांच के दायरे में है। सीबीआई के एक अधिकारी ने रविवार की छापेमारी के दौरान संवाददाताओं से कहा था, ‘‘बहुत कुछ है’’।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, IMA ने किया सस्पेंड

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 September 2024 at 20:33 IST