अपडेटेड 25 August 2025 at 15:10 IST

DDA Housing Scheme 2025: दिल्‍ली में खरीदना चाहते हैं घर तो सुनहरा मौका, कल से शुरू हो रही बुकिंग, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्‍ली में आप भी अपने सपनों का आशियाना लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है।

Follow : Google News Icon  
DDA to launch ‘Premium Housing Scheme 2025’ on 26 Aug 2025
दिल्‍ली में खरीदना चाहते हैं घर तो सुनहरा मौका, कल से शुरू हो रही बुकिंग, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन | Image: DDA official website

DDA Premium Housing Scheme 2025: दिल्‍ली में आप भी अपने सपनों का आशियाना लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से प्रीमियम हाउसिंग स्‍कीम 2025 लाई गई है जिसके लिए बुकिंग कल यानी कि 26 अगस्‍त 2025 से शुरू होगी। इस स्‍कीम में सस्‍ते फ्लैट से लेकर महंगे और लग्‍जरी फ्लैट तब उपलब्ध होंगे। 

खास बात यह है कि कई लोकेशनों पर फ्लैट्स के साथ पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। आपको बता दें कि डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 26 अगस्त से लॉन्च होने जा रही है। इस योजना के तहत बुकिंग ऑनलाइन ही होगी। माना जा रहा है कि करीब 311 फ्लैट्स की ई-नीलामी होगी। इस योजना के लॉन्च होते ही पहले से चल रही डीडीए अपना घर आवास योजना बंद हो जाएगी। इस योजना के तहत दिल्ली में 7500 फ्लैट्स बुकिंग के लिए उपलब्ध थे।

इन लोकेशनों पर हैं फ्लैट्स

डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत कुल 311 फ्लैट दिल्ली के वसंत कुंज, जसोला, द्वारका, रोहिणी, शालीमार बाग, महिपालपुर, जहांगीर पुरी, पीतम पुरा, अशोक नगर और कई अन्य स्थानों पर उपलब्ध होंगे।

इतनी होगी कीमत

इस योजना के तहत सभी आय वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट उपलब्ध होंगे। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए EHS फ्लैट के अलावा एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट भी उपलब्ध होंगे। LIG फ्लैट की कीमत 39 से 54 लाख रुपये, MIG फ्लैट का मूल्य 60 लाख से 1.5 करोड़ रुपये और HIG फ्लैट के लिए 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये होगी।

Advertisement

ऐसे करें अप्‍लाई

  • DDA के आधिकारिक वेबसाइट (https://eservices.dda.org.in/) पर जाकर Create Login पर क्लिक करें।
  • नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पैन और आधार जैसी डिटेल भरें।
  • ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद ₹2500 की नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।
  • ध्यान दें कि पैन नंबर ही आपका यूजर आईडी होगा।
  • लॉगिन करने के बाद पसंद का फ्लैट चुनना होगा।
  • बोली लगाने के लिए आपके खाते में आवश्यक EMD अमाउंट होना जरूरी है।
  • नीलामी शुरू होने पर ऑनलाइन बिडिंग में हिस्सा लिया जा सकता है।
  • सबसे ऊंची बोली लगाने वाले खरीदार को फ्लैट अलॉट कर दिया जाएगा और डीडीए जल्द ही डिमांड लेटर जारी करेगा।

ध्‍यान देने वाली बात ये है कि अगर आप सोच रहे हैं कि एक लॉगिन कर 2500 रुपये भुगतान करके एक से ज्यादा फ्लैट बुक कर लेंगे तो ऐसा नहीं होगा। हर फ्लैट के लिए आपको अलग से प्रोसेसिंग फीस और EMD अमाउंट देना होगा।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- जुए की लत, लड़कियों संग अय्याशी...दहेज के लिए निक्‍की को जिंदा जलाने वाले विपिन ने पार्लर के नाम पर खरीदा था थिनर, हुए बड़े खुलासे

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 15:10 IST