अपडेटेड 3 March 2025 at 07:06 IST
सिलेंडर फटा, दीवार उड़ी और मच गई चीख-पुकार... दिल्ली हादसे का सामने आया खौफनाक VIDEO, एक की मौत
हादसे में महिला की मौत हुई। चौथी मंजिल से जली हुई लाश बरामद की गई। वहीं, दो दमकलकर्मी घायल भी हुए।
- भारत
- 2 min read

Delhi Cylinder Blast: दिल्ली के नबी करीम स्थित मोतिया खान में रविवार (2 मार्च) को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक घर में आग लगने और फिर सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। हादसे में 40 साल की महिला की जान चली गई। वहीं, भयावह हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।
सिलेंडर ब्लास्ट का सामने आया वीडियो खौफनाक है। इसमें देखने मिल रहा है कि किस तरह से सिलेंडर फटने से दीवार उड़ जाती है और फिर वहां चीख-पुकार मच जाती है।
पहले घर में लगी थी आग, फिर…
जानकारी के अनुसार घटना 2 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे की है। दमकल विभाग को सूचना मिली कि मोतिया खान स्थित एक गली से आग लगी है। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और इसपर काबू पाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान ही घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया।
हादसे में एक महिला की मौत हुई है। चौथी मंजिल से जली हुई लाश बरामद हुई। वहीं, हादसे में दो दमकलकर्मी स्टेशन ऑफिसर रविंद्र सिंह और फायर ऑपरेटर वेद भी घायल हो गए।
Advertisement
सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ
हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि घर में आग लगने पर वहां भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान ही गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और इससे घर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा।
घटनास्थल पर पहुंचे AAP विधायक इमरान हुसैन
घटना के बाद बल्लीमारान से AAP विधायक इमरान हुसैन मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक्स पर कहा, "सदर थाना के पास मोतिया खान में सिलेंडर फटने की खबर सुनकर मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इस घटना में एक महिला की मौत की खबर बहुत ही दुख वाली है। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को जांच के आदेश दिए और SDM से फोन पर बात कर मृतक के परिवार को मुआवजा देने को कहा।"
Advertisement
वहीं, दिल्ली की पूर्व CM आतिशी ने इस हादसे में प्रभावित लोगों का साथ देने की बात कहीं। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी के विधायक हर मुश्किल की घड़ी में लोगों के साथ खड़े हैं।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 07:06 IST