अपडेटेड 21 March 2025 at 19:15 IST
इंस्टाग्राम पर बनाई मॉडल की फर्जी आईडी, महीनों तक चैट करता था गोगी गैंग का मोस्ट वांटेड, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ऐसे दबोचा
Delhi News : क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर को पकड़ने के लिए मुंबई बेस्ड मॉडल की फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाई। गैंगस्टर महीनों तक उसे मॉडल समझकर चैट करता रहा।
- भारत
- 3 min read

Delhi Crime News : दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सक्रिय गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग को दिल्ली पुलिस ने करारी चोट दी है। यह गैंग एक्सटॉर्शन, हत्या, अपहरण और गैंगवार जैसी संगठित अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुख्यात है। गोगी गैंग के एक गुर्गे को फंसना के लिए दिल्ली पुलिस ने ऐसा जाल बुना, जो आपने अभी तक फिल्मों में ही देखा होगा। गोगी गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मनोज को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसे हनी ट्रैप में फंसाया।
गैंगस्टर मनोज को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक मॉडल के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसे अपने ट्रैप में फंसाया। गोगी गैंग के इस गुर्गे के खिलाफ कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोस्ट वांटेड मनोज को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर मनोज पर 2005 में हुए किडनैपिंग और मर्डर केस समेत दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
महीनों तक करता रहा चैटिंग
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गैंगस्टर को पकड़ने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। पुलिस टीम ने एक मुंबई बेस्ड मॉडल का फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर आरोपी को अपने जाल में फंसाया। गैंगस्टर महीनों तक मॉडल समझकर इस फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से चैट करता रहा। आरोपी मॉडल से मिलने के लिए आखिरकार दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में आ गया। क्राइम ब्रांच ने पहले से उसे पकड़ने की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही गैंगस्टर मनोज वहां पहुंचा, क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 2 पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किए हैं।
गैंगस्टर दीपक तित्तर का करीबी
गैंगस्टर मनोज दिल्ली के नांगलोई का रहने वाला है और 2005 में किडनैपिंग और मर्डर केस में गिरफ्तार हुआ था। इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी, 2014 में वो एक महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आया था। इसके बाद से वो फरार चल रहा था। फरार होने के बाद उसने गोगी गैंग के लिए कई मर्डर और लूट की वारदातों को अंजाम दिया। मनोज, गैंगस्टर दीपक तित्तर का करीबी सहयोगी था, जो फिलहाल तिहाड़ जेल में मर्डर और अन्य अपराधों के मामलों में बंद है।
Advertisement
गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी
जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग का नेतृत्व जितेंद्र मान उर्फ गोगी करता था। जितेंद्र गोगी, दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला था। इसकी गिनती दिल्ली के सबसे खूंखार गैंगस्टरों में होती है। गोगी गैंग ने कई हाई-प्रोफाइल वारदात को अंजाम दिया है। हर्षिता दहिया (हरियाणवी गायिका) हत्याकांड में भी गोगी गैंग का नाम आया था। गोगी गैंग कई गैंगवार में भी शामिल रहा है। गोगी पर दिल्ली पुलिस ने 4 लाख और हरियाणा पुलिस ने 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा था। वह कई बार पुलिस हिरासत से फरार भी हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।
24 सितंबर, 2021 को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गोगी को पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान टिल्लू गैंग के हमलावरों ने वकीलों के भेष में गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे। गोगी की मौत के बाद भी उसका गैंग सक्रिय है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 19:15 IST