अपडेटेड 21 March 2025 at 18:49 IST

मेरठ हत्याकांड में खुल रहे परत दर परत राज, तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे सौरभ राजपूत की हत्या के तार

सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे।

Follow : Google News Icon  
Saurabh Murder Case
मेरठ हत्याकांड में खुल रहे परत दर परत राज, तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे सौरभ राजपूत की हत्या के तार | Image: Republic

Meerut Murder Case Update: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के तार तांत्रिक क्रिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं। हत्या की जांच में एक नया मोड़ आया है, जिसमें उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला द्वारा तांत्रिक अनुष्ठान किये जाने का शक गहरा गया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक तंत्र-मंत्र के दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों का आरोप है कि साहिल का अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के प्रति जुनून था।

सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान मुख्य कारण थे। उनका दावा है कि मुस्कान और साहिल दोनों ही इसमें शामिल थे। रेणु देवी ने आरोप लगाया, ‘मुस्कान और साहिल दोनों ही तांत्रिक अनुष्ठान करते थे। दोनों ने तंत्र-मंत्र करके मेरे बेटे की हत्या कर दी।’ मुस्कान के माता-पिता कविता और प्रमोद रस्तोगी ने भी आरोप लगाया,‘साहिल ने अंधविश्वास से ही मुस्कान को अपने कब्जे में किया हुआ था।’


साहिल की तांत्रिक प्रक्रिया की वजह बेटी पीहू मुस्कान से दूर हुई!

उनका आरोप है कि साहिल की तंत्र क्रिया मुस्कान के दिमाग पर ऐसे हावी हुई कि वह अपनी छह साल की बेटी पीहू को भी खुद से दूर करने लगी। मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि साहिल ने मुस्कान को पूरी तरह नशे की लत में डाल दिया था और अंधविश्वासी बना दिया था। साहिल के पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर पीले और काले रंग के कुर्ते पहनता था जिस पर ‘महाकाल’ लिखा होता था और उसके शरीर पर धार्मिक और रहस्यमय प्रतीकों के कई टैटू होते थे।


पड़ोसियों ने बताया सौरभ के कमरे में डरावनी तस्वीरें थीं

पड़ोसियों ने बताया कि साहिल का कमरा अजीबोगरीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रैगन और अन्य आकृतियों के चित्र शामिल थे। एक पड़ोसी ने बताया,‘साहिल के कमरे से कई अन्य डरावनी तस्वीरें भी मिली हैं। कमरे में बीयर की खाली बोतलें मिली हैं। साहिल केवल बिल्ली को खाना खिलाने के लिए बाहर जाता था। उसके कमरे की लाइट बंद रहती थी।’

Advertisement


मुस्कान ने सीने पर चढ़कर सौरभ के दिल पर किया था चाकुओं से वार

इस बीच, मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से पता चलता है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया। पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था, ‘तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे।’ सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई और फिर उसके सीने पर बैठकर तीन बार चाकू दिल में घोंपा।


पुलिस ने सौरभ का शव बरामद कर दोनों को किया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह से जब इस हत्याकांड में कथित तौर पर तंत्र-मंत्र की संलिप्तता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,‘मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।’ मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर चार मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'लेडी मैकबेथ' से भी घाघ निकली मुस्कान... प्रेमी संग पति के किए टुकड़े, सीने में राज दफन कर 13 दिन तक मनाती रही रंगरेलियां

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 18:49 IST