अपडेटेड 11 July 2024 at 14:07 IST

करोड़ों के कोकीन कैप्सूल संग एयरपार्ट पर पकड़ी गई विदेशी पहिला, शरीर के इस खास अंग में छिपाया था

दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। ड्रग्स तस्करी मामले में कस्‍टम विभाग ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।

Follow : Google News Icon  
cocaine worth rs 7 crore smuggling
cocaine worth rs 7 crore smuggling | Image: Pixabay/Republic

IGI Airport: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है। ड्रग्स तस्करी मामले में कस्‍टम विभाग ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से लगभग 515 ग्राम कोकीन बरामद हुआ है।

आप सुनकर हैरान रह जाएंगे कि महिला ने कोकीन को 34 कैप्सूल्स में भरकर पेट के अंदर छिपाया था। कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट वैल्यू 7 करोड़ से ज्यादा है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है ताकि नशे के इस जाल का पर्दाफाश कर सके।

दोहा से आई थी महिला, कस्‍टम को मिली थी टिप और...

जानकारी के मुताबिक 2 जुलाई को कस्टम विभाग की टीम को जानकारी मिली कि रिपब्‍लिका डी एंगोला नाम की महिला दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आने वाली है, जिसके पास ड्रग्स है। महिला दोहा से 6E1308 फ्लाइट2के जरिए दिल्ली पहुची थी।

कस्टम विभाग ने इनपुट के आधार पर महिला को तलाशी के लिए रोक लिया। कस्टम ने जब महिला और उसके बेग की तलाशी ली तो, कस्टम भी हैरान रह गया। दरअसल बैग से तो कुछ नही मिला, लेकिन महिला के पेट में सफेद रंग के कैप्सूल होने की बात पता चल गई।

Advertisement

सफदरजंग अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने पेट से निकाला कैप्सूल

जिसके बाद कस्टम विभाग और सेन्टर फ़ोर्स महिला को सफदरजंग हॉस्पिटल लेकर पहुची। जब डॉक्टरों की टीम ने महिला इलाज किया तो महिला के पेट से 34 कैप्सूल रिकवर किए गए।  जो कि कोकीन के कैप्सूल थे। महिला के खिलाफ NDPS एक्ट धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- मास्‍टर साहब की मटरगश्ती... 6 घंटे के स्‍कूल टाइम में सवा घंटे खेला कैंडी क्रश, DM ने यूं खोली पोल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 14:07 IST